PAK vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद अपने बल्लेबाजों पर भड़के बाबर आजम, खुद को भी ठहराया जिम्मेदार 

पाकिस्तान को करीबी हार का सामना करना पड़ा
पाकिस्तान को करीबी हार का सामना करना पड़ा

लाहौर में कल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबले खेला गया जिसमें मेजबान टीम को 4 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। एक समय पाकिस्तान टीम शुरुआत में ही मुकाबले से बाहर हो गई थी लेकिन निचले क्रम से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से टीम मजबूत स्थिति में पहुँच गई लेकिन आखिरी ओवर में बाजी न्यूजीलैंड ने मारी। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी टीम को मिली हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि आज रात हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हालाँकि, तीसरे मुकाबले में हार के बावजूद पाकिस्तान अभी भी पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 163/5 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान पूरे ओवर खेलते हुए अपनी सभी विकेट गंवाकर 159 रन ही बना पाई।

हमने अहम मौकों पर विकेट गंवाए - बाबर आजम

मैच के बाद बाबर आजम ने कहा,

हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, जिसमें मैं भी शामिल हूँ। विकेट गिरते रहे और दबाव बढ़ता गया। बल्लेबाजी क्रम को लचीला रखा गया है। इफ्तिखार शानदार थे। हमारी बल्लेबाजी में गहराई है। इफ्तिखार कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। पूरी सीरीज के दौरान हमारी गेंदबाजी लाजवाब रही है। गेंदबाजी विभाग में हमारी योजनाओं को क्रियान्वित किया गया है। यह देखकर खुशी होती है कि युवा भी अपनी योजनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

गौरतलब हो कि एक समय पाकिस्तान ने सिर्फ 88 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे और लग रहा था कि टीम को बड़ी हार मिलेगी। यहाँ से इफ्तिखार अहमद और फहीम अशरफ ने सिर्फ 26 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम की वापसी करा दी। अशरफ 19वें ओवर में 27 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। वहीं आखिरी ओवर में इफ्तिखार (60) भी चलते बने। अंतिम दो गेंदों पर पाक को 5 रन बनाने थे और उसका एक विकेट बाकी था, जो कि आखिरी गेंद पर गिर गया और टीम मैच हार गई।

Quick Links