बाबर आजम ने तोड़ा MS Dhoni का बड़ा रिकॉर्ड, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हासिल की खास उपलब्धि

India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019 - Source: Getty
बाबर आजम ने तोड़ा एम एस धोनी का रिकॉर्ड

Babar Azam Break Big Record of MS Dhoni : पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जबरदस्त अर्धशतक लगाया और इसके साथ ही एक बेहतरीन रिकॉर्ड भी बना दिया। अब सेना देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में वो सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर के मामले में एम एस धोनी से आगे निकल गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला केप टाउन में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने काफी आसानी से मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 80 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 49.5 ओवर्स में 329 रनों का विशाल स्कोर बनाया। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, कामरान गुलाम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 43.1 ओवर में सिर्फ 248 रन पर ही सिमट गई।

बाबर आजम ने MS Dhoni को अर्धशतकों के मामले में छोड़ा पीछे

पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने शानदार बैटिंग इस मैच में की। उन्होंने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। बाबर आजम ने 95 गेंद पर 7 चौके की मदद से 73 रन बनाए। जबकि रिजवान ने 82 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली। अब इसके साथ ही बाबर आजम के सेना देशों में (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) कुल 39 फिफ्टी प्लस स्कोर हो गए हैं और वो एम एस धोनी से आगे निकल गए हैं। केपटाउन वनडे से पहले धोनी और बाबर आजम 38-38 फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ बराबरी पर थे लेकिन अब बाबर आजम ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पाकिस्तान के लिए इस मैच में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया। गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। अब टीम की निगाहें तीसरे वनडे को भी जीतने पर होंगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications