Babar Azam Trolled for Wasting DRS: वर्तमान में वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुल्तान में खेला जा रहा है, जिसकी शुरुआत 17 जनवरी से हुई है। इस मैच की पहली पारी में पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम बुरी तरह से फ्लॉप रहे। वह सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने। जेडन सील्स ने उन्हें विकेटकीपर टेविन इमलाच के हाथों कैच आउट करवाया।
बाबर को अच्छे से पता था कि गेंद उनके बल्ले से लगी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने DRS लिया और रिप्ले में उनका झूठ पकड़ा। अब सोशल मीडिया पर फैंस बाबर आजम को फ्लॉप होने और DRS को खराब करने के लिए फैंस के निशाने पर आ गए हैं।
DRS खराब करने के लिए फैंस ने बाबर आजम को किया ट्रोल
(DRS में झूठ पकड़ा गया।)
(साफतौर पर पता चल रहा था कि गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया था, लेकिन फिर भी रिव्यू लिया, एक रिव्यू बर्बाद हो गया। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज सिर्फ इसलिए जीती क्योंकि टीम में बाबर आजम नहीं थे।)
(बाबर भाई थोड़ी से स्वीप शॉट आप भी सीख लो, अपने छोटे भाई डॉन और मुरशद से?)
(मतलब अब बाबर के रिव्यु लेने पर भी लोगों को आग लग रही है।)
(क्या जरूरत थी भला। खैर जो हो गया सो हो गया। अब अगली पारी में ये नुकसान पूरा कर लेंगे।)
(जब पिछली बार पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी, तब बाबर आजम टीम में नहीं थे। पाकिस्तान का असली डिस्ट्रॉयर।)
(बाबर आजम बेचारा करे तो क्या करे।)
मैच के पहले दिन का हाल
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पहले खेलते हुए मेजबान टीम की शुरुआत काफी खराब रही। बाबर आजम के अलावा कप्तान शान मसूद और कामरान गुलाम भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे। हालांकि, 46 के स्कोर तक चार विकेट गिरने के बाद सऊद शकील (56) और मोहम्मद रिजवान (51) ने मोर्चा संभाला हुआ है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 143 रन बना लिए।