विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल का मानना है कि विराट का ये रिकॉर्ड बाबर आजम तोड़ सकते हैं। कामरान ने एक शो के दौरान कहा कि बाबर आजम विराट कोहली के 50 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। विराट कोहली ने 113 गेंद पर 117 रनों की जबरदस्त शतकीय पारी खेली। ये उनके वनडे करियर का 50वां शतक है और अब वो वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके 49 शतक थे। खास बात ये है कि विराट कोहली ने जब ये रिकॉर्ड तोड़ा तो उस वक्त सचिन तेंदुलकर मैदान में मौजूद थे और उन्होंने विराट कोहली को गले लगाकर इसकी बधाई दी।
बाबर आजम तोड़ सकते हैं विराट कोहली का रिकॉर्ड - कामरान अकमल
अब सबके मन में ये सवाल है कि विराट कोहली का ये रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा। कामरान अकमल के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के पास इतनी क्षमता है कि वो विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। उन्होंने एआरवाई न्यूज पर बातचीत के दौरान कहा,
50 शतकों का रिकॉर्ड टॉप-3 के बल्लेबाज ही तोड़ सकते हैं। मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएगा। हमारे पास बाबर आजम है, वो कर सकता है। टॉप-3 में खेलता है। उनके पास शुभमन गिल हैं जो इस रिकॉर्ड के पीछे पड़ सकते हैं। केवल टॉप-3 बल्लेबाज ही इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने कई साल पहले खुद कहा था कि विराट कोहली ही उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और कोहली ने ही ये कारनामा किया।