बाबर आजम ने अपनी जबरदस्त पारी से विराट कोहली और रोहित शर्मा के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 2nd T20
New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 2nd T20

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 79 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच जिताया और इसके बाद इन दोनों दिग्गजों के कीर्तिमान की बराबरी की।

Ad

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 147 रनों का मामूली स्कोर ही बना पाई। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने दस गेंद पहले लक्ष्य को हासिल कर लिया। कप्तान बाबर आज़म ने नाबाद 79 रन बनाए। शादाब खान ने भी 22 गेंदों में 34 रन बनाए।

अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान बाबर आजम ने विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की। बाबर का टी20 में ये 28वां अर्धशतक है। अब उन्होंने टी20 में सबसे तेज 28 अर्धशतक लगाने के मामले में कोहली की बराबरी कर ली है। बाबर आजम और विराट कोहली दोनों ने 84 पारियों में ये 28 अर्धशतक लगाए।

बाबर आजम ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की

इसके अलावा रन चेज करते हुए बाबर आजम की टी20 फॉर्मेट में ये 12वीं हाफ सेंचुरी है। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को बराबर किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने भी इतने ही अर्धशतक लगाए हैं। वहीं विराट कोहली के रन चेज में 19 अर्धशतक हैं। जबकि डेविड वॉर्नर का नाम भी इस लिस्ट में है।

जीतने के बाद पाक कप्तान बाबर आजम ने कहा कि ओस के कारण पिच थोड़ी अलग थी और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी। हम बहुत अच्छा खेल रहे हैं और एक कप्तान के रूप में मैं बहुत खुश हूं। मने परिस्थितियों का आंकलन किया और अपनी योजनाओं पर अमल किया, हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हमारे पास थोड़ा समय है और बाद में हम आगे के लिए देखेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications