Babar Azam's Test career in danger: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट की पिच पूरी तरह से बल्लेबाजों को अभी तक रास आई और इसी वजह पहली दो पारियों में ही पाकिस्तान-इंग्लैंड ने मिलकर 1379 रन जड़ दिए। पाकिस्तान की पारी में तीन शतक आए थे, जबकि इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक ने तिहरा और जो रुट ने दोहरा शतक जड़ा। हालांकि, फ्लैट पिच पर भी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम फ्लॉप साबित हुए। बाबर ने पहली पारी में 30 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 5 रन ही उनके बल्ले से आए। इस तरह टेस्ट फॉर्मेट में उनका लगातार खराब प्रदर्शन जारी है और अब टीम से ड्रॉप किए जाने की मांग भी उठ रही है।
मुल्तान में बाबर आजम रहे फ्लॉप
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले की पिच को गेंदबाजों की कब्रगाह माना जा रहा है लेकिन बाबर आजम इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे। उम्मीद थी कि हाल ही में व्हाइट बॉल की कप्तानी छोड़ने के बाद, बाबर के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तान की पहली पारी में बाबर ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन फिर बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 71 गेंद पर 30 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। वहीं दूसरी पारी में गस एटकिंसन ने उनका शिकार किया और बाबर सिर्फ 5 रन बनाकर विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच थमा बैठे l
पिछली 18 टेस्ट पारियों में नहीं आया एक भी अर्धशतक
बाबर आजम के बल्ले से आखिरी बड़ी पारी साल 2022 के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में आई थी, जब उन्होंने 161 रन बनाए थे। इसके बाद से ही उनका खराब प्रदर्शन जारी है और तब से लेकर वह अभी तक 18 पारी खेल चुके हैं लेकिन इस दौरान टेस्ट फॉर्मेट में एक भी बार पचास का स्कोर बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के कारण बाबर आजम की काफी आलोचना भी हो रही है और सोशल मीडिया पर उनको बाहर करने की मांग भी उठ रही है।
(कृपया पीसीबी अगले मैच में बाबर आजम को ड्रॉप कर दो, बहुत हो गया।)
(भगवान के लिए कोई बाबर आजम को ड्रॉप कर दे ताकि वह होश में आ सकें। उन्हें कुछ महीनों के लिए बाहर रहने, खुद पर काम करने, थेरेपी करने, अपने आत्मविश्वास को फिर से हासिल करने और फिर एक धमाकेदार वापसी करने की जरूरत है। )