Babar Azam flops in Champions One-Day Cup: चैंपियंस वनडे-कप 2024 के नौवें मैच में पैंथर्स ने स्टैलियन्स को 20 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए पैंथर्स की टीम ने 50 ओवर में 344/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में स्टैलियन्स 49.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 324 का ही स्कोर बना पाई। पैंथर्स के सैम अयूब (130 गेंद पर 156) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स की शुरुआत जबरदस्त रही। सैम अयूब और अजान अवैस की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करते हुए 138 रन जोड़े। अवैस ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन फिर 51 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। यहां से अयूब को उस्मान खान का साथ मिला और इन दोनों ने भी शतकीय साझेदारी की। उस्मान ने सिर्फ 47 गेंद पर आठ चौके और चार छक्के की मदद से 75 रन की पारी खेली। अयूब ने एक छोर से ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाना जारी रखा और विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने अपनी शतकीय पारी को बड़े स्कोर में तब्दील किया और आउट होने से पहले 130 गेंद पर 156 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और सात छक्के शामिल रहे। स्टैलियन्स की तरफ से जमान खान ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
बाबर आजम सस्ते में हुए आउट
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टैलियन्स की शुरुआत खास नहीं रही और कप्तान मोहम्मद हारिस 19 रन बनाकर चौथे ही ओवर में आउट हो गए। शान मसूद भी 8 रन बनाकर चलते बने, जबकि बाबर आजम के बल्ले से सिर्फ 5 रन आए। यहां से हुसैन तलत और तैय्यब ताहिर की जोड़ी ने मोर्चा संभालते हुए स्कोर को 194 तक पहुंचाया। तलत ने 72 गेंद पर 63 रन बनाए। वहीं, तैय्यब ने 120 गेंद पर 109 रन की पारी खेली। इसके बाद, कुछ और विकेट गिरे लेकिन निचले क्रम से जमान खान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद पर 42 रन बनाए, जिसमें एक चौका और छह छक्के शामिल रहे। हालांकि, उनका प्रयास काफी नहीं रहा और टीम तीन गेंद शेष रहते ही ढेर हो गई। पैंथर्स की तरफ से मुबाशिर खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।