Imam-ul-Haq angry reaction after getting out: बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज हारने के बाद, पाकिस्तान टीम अभी ब्रेक पर है और ज्यादातर प्रमुख खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। चैंपियंस वनडे कप के नाम से खेले जा जा रहे टूर्नामेंट की शुरुआत 12 सितंबर से हुई थी। इस टूर्नामेंट में सोमवार (17 सितंबर) को लायंस और पैंथर्स टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें बाबर आजम के करीबी साथी माने जाने वाले इमाम-उल-हक को आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में जाकर गुस्से में अपना बल्ला पटकते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, आउट होने से पहले इमाम ने शानदार बल्लेबाजी और एक अच्छी अर्धशतकीय पारी खेली।
इमाम-उल-हक का दिखा गुस्से वाला अवतार
इमाम-उल-हक चैंपियंस वनडे कप में पैंथर्स की टीम का हिस्सा हैं और मुकाबले में उनकी टीम को लायंस ने 284 का लक्ष्य दिया था। हालांकि, जवाब में पैंथर्स ने 50 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे और पारी लड़खड़ा रही थी लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद इमाम अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने कुछ शानदार शॉट खेले और अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, फिर उन्हें विपक्षी कप्तान शादाब खान ने उस्मान खान के हाथों कैच आउट करवा दिया।
इस तरह इमाम की पारी 62 गेंद पर 60 रन से आगे नहीं बढ़ पाई। उनकी पारी में पांच चौके और दो छक्के भी शामिल रहे। आउट होने के बाद, इमाम काफी नाराज नजर आए और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर अपना बल्ला पटक दिया। इसके बाद, वह कुर्सी पर बैठ गए और सिर पर दोनों हाथ रखकर सामने की तरफ देखते नजर आए। शायद इमाम बड़ी पारी ना खेल पाने से निराश थे और उनकी निराशा गुस्से में तब्दील हो गई।
आप भी देखिए वीडियो:
मुकाबले की बात की जाए तो शादाब खान की टीम पैंथर्स ने आसानी के साथ 84 रन से जीत दर्ज कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स ने 46.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 283 का स्कोर बनाया था, जवाब में लायंस की टीम 35.2 ओवर में सिर्फ 199 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई। इमाम-उल-हक के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया और सब एक के बाद एक आउट होते गए।