पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम में इतनी क्षमता है कि वो विराट कोहली से आगे निकल सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर बाबर आजम फ्री माइंड से खेलते हैं तो वो ये कारनामा कर सकते हैं।
क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक रमीज राजा ने कहा कि बाबर आजम के पास विराट कोहली को भी पीछे छोड़ने की क्षमता है। लेकिन उसके लिए उन्हें अपना दिमाग फ्री रखना होगा और हार के बारे में नहीं सोचना होगा। जितनी जल्दी वो ये कर लेंगे, और सिर्फ रन बनाने और जीतने के बारे में सोचेंगे वो लंबे समय के लिए एक महान खिलाड़ी बन जाएंगे। रमीज राजा ने आगे कहा कि बाबर आजम काफी ऊंचाइयों तक जा सकते हैं लेकिन जब तक उन्हें सही माहौल नहीं मिलेगा तब तक वो अपनी क्षमता के हिसाब से नहीं खेल पाएंगे।
ये भी पढ़ें:आईपीएल रद्द होने पर इन 3 बल्लेबाजों की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होगी काफी मुश्किल
आपको बता दें कि विराट कोहली और बाबर आजम के बीच काफी समय से तुलना की जा रही है। खासकर दोनों बल्लेबाजों की कवर ड्राइव को लेकर बहुत तुलना होती है। विराट कोहली भी जबरदस्त कवर ड्राइव लगाते हैं और बाबर आजम भी ये शॉट काफी लाजवाब खेलते हैं।
हालांकि विराट के साथ तुलना खुद बाबर आजम ने नकार दी है। उन्होंने कहा था कि विराट कोहली अपने करियर में बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं। वो अपने देश में एक महान खिलाड़ी हैं। मेरे और उनके बीच तुलना का कोई सवाल ही नहीं है। वो जिस मुकाम पर आज हैं, मैं भी वहां तक जाना चाहता हूं। मीडिया और फैंस ने मेरे और विराट के बीच ये तुलना शुरु की है। लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी मुझे टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की जरुरत है। इसलिए मैंने अब टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करना शुरु कर दिया है।