पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बाबर आजम को दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाज बताया है। नाथन लियोन के मुताबिक पाकिस्तानी कप्तान दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।
बाबर आजम की अगर बात करें तो इस वक्त वनडे और टी20 की रैंकिंग में वो पहले पायदान पर हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में वो 9वें पायदान पर हैं। पाकिस्तान के लिए उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा है। कई मैचों में टीम के लिए उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है। इसी कड़ी में नाथन लियोन ने बाबर आजम की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा "मैंने अपने करियर के पहले दिन से ही कहा है कि मैं दुनिया के बेहतरीन प्लेयर्स का सामना करना चाहता हूं। बाबर आजम निश्चित तौर पर वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन प्लेयर्स में से एक हैं। पाकिस्तान की इस टीम में कई दिग्गज बल्लेबाज हैं और उनके सामने गेंदबाजी एक कड़ी चुनौती है।"
मैं पाकिस्तान को 3-0 से हराना चाहता हूं - नाथन लियोन
नाथन लियोन के मुताबिक वो पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा "ईमानदारी से कहूं तो मैं इस सीरीज में हर एक टेस्ट मैच को जीतना चाहता हूं। मैं ड्रॉ या हार के लिए नहीं जाना चाहता। मेरा माइंडसेट 3-0 से सीरीज जीतने पर है।"
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का ये टूर पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिहाज से काफी अहम है। पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों की वजह से टीमें वहां का दौरा करने से कतराती रही हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल के बाद पाकिस्तान का टूर कर रही है। रावलपिंडी में दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है।