"बाबर आज़म दुनिया के नम्बर 1 बल्लेबाज हैं," पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान

बाबर आज़म को लेकर मोहम्मद रिजवान ने बड़ी बात कही है
बाबर आज़म को लेकर मोहम्मद रिजवान ने बड़ी बात कही है

Ad

पाकिस्तान (Pakistan) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को ड्रॉ करा लिया। इसमें बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के शतक अहम रहे। रिजवान अंत तक खेलते रहे। अपनी पारी को लेकर रिजवान ने अहम प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा उन्होंने बाबर आज़म (Babar Azam) को वर्ल्ड का नम्बर एक बल्लेबाज बताया है।

मोहम्मद रिजवान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ टेस्ट बचाने के लिए पांच सत्रों तक बल्लेबाजी करना आसान काम नहीं था, हम सभी जानते हैं कि उनका गेंदबाजी आक्रमण कितना अच्छा है। जब मैं और बाबर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमारे पास पीछा करने की योजना थी, लेकिन गेंद काफी पुरानी थी, इसलिए पुरानी गेंद के खिलाफ तेजी से रन बनाना काफी कठिन था। हमारे पास एक साधारण योजना थी, हमें सत्र दर सत्र खेलने की जरूरत थी।

रिजवान ने आगे कहा कि निश्चित रूप से अंत में दबाव था। मैंने खुद को शांत रखने का प्रयास किया। बाबर दुनिया का नंबर 1 खिलाड़ी है, इसमें कोई शक नहीं। इसे हर कोई जानता है। टेस्ट मैच बचाने के लिए दो दिन तक बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं है, वह भी ऑस्ट्रेलिया जैसी अच्छी टीम के खिलाफ।

ऑस्ट्रेलिया से मिले 506 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 443 रन बनाए। बाबर आज़म ने लगभग दो दिन बल्लेबाजी की और 196 रनों की पारी खेली। वह पांचवें दिन के अंतिम सेशन में आउट हो गए। रिजवान ने भी अंत में धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की जीत में रोड़ा बन गए। रिजवान ने नाबाद शतकीय पारी खेली। अब तक खेले गए दोनों टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद अब लाहौर टेस्ट मैच पर नज़रें रहेंगी। अंतिम मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। देखना होगा कि तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा होगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications