न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली जबरदस्त जीत के बाद कप्तान बाबर आजम ने दिया बड़ा बयान

Nitesh
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को मिली जबरदस्त जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया है जिन्होंने कराची वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

पाकिस्तान ने कराची में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 255/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने चार विकेट खोकर 48.1 ओवर में जीत हासिल कर ली। नसीम शाह को 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नसीम के अलावा डेब्यू मैच खेलने वाले उसामा मीर ने दो और मोहम्मद वसीम एवं मोहम्मद नवाज़ ने एक-एक विकेट लिया।

बाबर आजम ने की गेंदबाजों की तारीफ

हारिस रऊफ अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए लेकिन बाकी गेंदबाजों ने नसीम शाह को अच्छी तरह से सपोर्ट किया। मैच के बाद बाबर आजम ने टीम के परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

हमने नई बॉल का अच्छी तरह से प्रयोग किया और तेज गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया। सारा क्रेडिट उन्हें ही जाता है। कप्तान के तौर पर इतने सारे ऑप्शन होना काफी अच्छी बात है।

पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने बेहतरीन पारियां खेलीं। कप्तान बाबर आज़म (66) और फखर ज़मान (56) ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े और टीम को 100 के पार पहुंचाया। फखर के आउट होने के बाद बाबर आज़म ने मोहम्मद रिज़वान के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। मोहम्मद रिज़वान ने 77 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 11 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। उन्होंने हारिस सोहैल (32) के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े और उनके आउट होने के बाद आगा सलमान (13*) के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment