Babar Azam Likely To Take 'Legal Action : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को मिली शर्मनाक शिकस्त के बाद से ही काफी हंगामा मचा हुआ है। पाकिस्तान में पूरी टीम पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं कप्तान बाबर आजम की भी काफी आलोचना हुई है। इन सबके बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि बाबर आजम लगातार आलोचना के बाद अहमद शहजाद समेत कई लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं।
दरअसल कई सारे यू-ट्यूबर्स और पूर्व क्रिकेटरों ने बाबर आजम की काफी आलोचना की थी और उन्हें कप्तानी से हटाने की बात कही थी। पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद इन सबमें सबसे ज्यादा मुखर दिखे थे। उन्होंने कई बार बाबर आजम की आलोचना की। केन विलियमसन ने जब न्यूजीलैंड की कप्तानी से इस्तीफा दिया था, तब भी अहमद शहजाद ने बाबर आजम के ऊपर निशाना साधा कि वो आखिर कब अपना इस्तीफा देंगे।
बाबर आजम अपने खिलाफ कैंपेन से हुए नाराज
वहीं अब बड़ी खबर आ रही है कि अहमद शहजाद समेत कई सारे यू-ट्यूबर्स और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के खिलाफ बाबर आजम कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान 'टार्गेट बाबर' नाम से एक कैंपेन चलाया गया था और खबरों के मुताबिक इससे बाबर आजम काफी ज्यादा दुखी हैं। खबर यह भी है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की लीगल टीम यू-ट्यूबर्स और पूर्व क्रिकेटरों के स्टेटमेंट को सबूत के तौर पर इकट्ठा कर रही है।
दरअसल अहमद शहजाद ने कई बार बाबर आजम पर निशाना साधा था। उन्होंने बाबर आजम को फर्जी किंग तक कह दिया था। उन्होंने जियो न्यूज पर ही बातचीत के दौरान कहा था,
बाबर आजम के आंकड़ों के बारे में बात की जाती है लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 112 का है और आईसीसी इवेंट्स में 26 की औसत है। पावरप्ले में आपने 207 बॉल खेले हैं और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर एक भी छक्का नहीं मारा है। मेरे जो आठ साल पहले के आंकड़े हैं, उसमें बहुत सुधार की जरुरत है लेकिन अभी भी मेरे रिकॉर्ड्स बाबर आजम से बेहतर हैं। आपको लोग किंग कहते हैं लेकिन आप जाली किंग हैं।