Changes In Pakistan Team : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टीम को एक भी मैच में जीत नहीं मिली और ग्रुप स्टेज से ही वो बाहर हो गए। पाकिस्तान को अपने होम ग्राउंड में न्यूजीलैंड और उसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ हार के बाद बाहर होना पड़ा। इस तरह पाकिस्तान का सफर निराशाजनक तरीके से समाप्त हो गया। वहीं अब इसके बाद पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव की तैयारी है। खबरों के मुताबिक कई सारे दिग्गज पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
दरअसल पाकिस्तान को मिली इस शर्मनाक हार के लिए उनके बड़े खिलाड़ियों को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। बाबर आजम, कप्तान मोहम्मद रिजवान, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह जैसे प्लेयर्स पर सवाल उठाए जा रहे हैं। ये पाकिस्तान के मैच विनर्स खिलाड़ी हैं लेकिन इनका प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। इसी वजह से टीम को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा।
4 बड़े खिलाड़ियों को टी20 टीम से किया जा सकता है ड्रॉप
वहीं अब इस तरह की खबरें आ रही हैं कि इन खिलाड़ियों को टी20 टीम से ड्रॉप किया जा सकता है। पाकिस्तान के बीबीएन स्पोर्ट्स के मुताबिक बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में नहीं शामिल किया जाएगा। खबरों के मुताबिक ये खिलाड़ी इस वक्त पाकिस्तान के टी20 प्लान का हिस्सा नहीं हैं और पीसीबी युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहती है। अब देखने वाली बात होगी कि इनकी जगह पर किन नए यंग प्लेयर्स को शामिल किया जाता है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले बड़ा झटका लगा था। टीम के युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब इंजरी का शिकार हो गए थे। इसके बाद उनकी जगह पर फखर जमान को शामिल किया गया लेकिन वह भी पहले ही मैच में चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इस तरह पाकिस्तान टीम को दो बड़े झटक लग गए थे और वो इससे उबर ही नहीं पाए थे। टीम टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई।