Champions Trophy Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक और मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। लाहौर में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए इस मुकाबले को जीतना हर-हाल में जरूरी था लेकिन बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। हालांकि मुकाबले को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि जैसे अफगान टीम इस मैच को हार जाएगी। अफगानिस्तान ने 274 रनों का टारगेट ऑस्ट्रेलिया को दिया था और इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 12.5 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना दिए थे।
आइये जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच रद्द होने के बाद पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल क्या है। वहीं टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन से हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 10वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल
ग्रुप ए
1) न्यूजीलैंड (Q): (मैच - 2, जीत - 2, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 4, नेट रनरेट - +0.863)
2) भारत (Q): (मैच - 2, जीत - 2, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - +0.647)
3) बांग्लादेश (E): (मैच - 3, जीत - 0, हार - 2, टाई - 0, परिणाम नहीं - 1, अंक - 1, नेट रनरेट - -0.443)
4) पाकिस्तान (E): (मैच - 3, जीत - 0, हार - 2, टाई - 0, परिणाम नहीं - 1 अंक - 1, नेट रनरेट - -1.087)
ग्रुप बी
1) ऑस्ट्रेलिया (Q): मैच - 3, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 2, अंक - 4, नेट रनरेट - +0.475)
2) दक्षिण अफ्रीका: (मैच - 2, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 1, अंक - 3, नेट रनरेट - + 2.140)
3) अफगानिस्तान: (मैच - 3, जीत - 1, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 1, अंक - 3, नेट रनरेट - -0.990)
4) इंग्लैंड (E): (मैच - 2, जीत - 0, हार - 2, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -0.305)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज
1. इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) - 3 मैच, 216 (1 शतक)
2. बेन डकेट (इंग्लैंड) - 2 मैच, 203 रन (1 शतक)
3. जो रुट (इंग्लैंड) - 2 मैच, 188 रन (1 शतक)
4. टॉम लैथम (न्यूजीलैंड) - 2 मैच, 173 रन (1 शतक)
5. शुभमन गिल (भारत) - 2 मैच, 147 (1 शतक)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप 5 गेंदबाज
1. अजमतुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान) - 3 मैच, 7 विकेट
2. बेन ड्वारशुईस (ऑस्ट्रेलिया) - 2 मैच, 6 विकेट
3. माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड) - 2 मैच, 5 विकेट
4. विलियम ओ'रूर्के (न्यूजीलैंड) - 2 मैच, 5 विकेट
5. मोहम्मद शमी (भारत) - 2 मैच, 5 विकेट