AFG vs AUS Match Washed Out : अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 273 रन बनाए। इसके जवाब में जब ऑस्ट्रेलिया ने 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई। इसके बाद मैच शुरु ही नहीं हो पाया। अंपायरों ने मैदान गीला होने की वजह से मुकाबले को रद्द घोषित कर दिया। दोनों टीमों के बीच यह मैच रद्द होने का सीधा फायदा ऑस्ट्रेलिया की टीम को मिला है। अब कंगारू टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड को हराकर सबको चौंका दिया। इस जीत के बाद अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें बढ़ गई थीं। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम को अफगानिस्तान हरा देती तो फिर वो सेमीफाइनल में पहुंच जाते। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और मैच रद्द होने की वजह से उन्हें सिर्फ एक ही पॉइंट से संतोष करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ने 2009 के बाद सेमीफाइनल के लिए किया क्वालीफाई
वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया जिनके पहले तीन पॉइंट थे, इस मैच के रद्द होने के बाद अब उनके कुल 4 अंक हो गए हैं और उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब ऑस्ट्रेलिया के 4 अंक हो गए हैं। अफगानिस्तान ने तीन अंक के साथ टूर्नामेंट का समापन किया और इंग्लैंड अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच अगर जीत भी लेती है तब भी उनके 2 ही पॉइंट होंगे। ऑस्ट्रेलिया ने साल 2009 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने इस तरह 16 साल का सूखा खत्म किया है।
वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका का भी स्पॉट लगभग सेमीफाइनल में कंफर्म हो गया है। अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ 200 से ज्यादा रनों से हारें तभी वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। इसका मतलब है कि अफगानिस्तान की टीम का सफर अब लगभग यहीं पर समाप्त हो गया है। अब देखने वाली बात होगी कि दक्षिण अफ्रीका इंग्लैंड को हराकर अपने ग्रुप में टॉप पर रह पाती है या नहीं।