Shoriful Islam dream wicket Babar Azam: 21 अगस्त से बांग्लादेश को पाकिस्तान दौरे का आगाज करना है और दोनों टीम के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला रावलपिंडी और दूसरा कराची में होना है। इस सीरीज में पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर आजम भी खेलते नजर आएंगे, जिनकी गिनती आधुनिक समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। बाबर को आउट करना कई गेंदबाजों का सपना है और कुछ ऐसा ही चाह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम भी रखते हैं, जिन्होंने इस धाकड़ बल्लेबाज को अपना ड्रीम विकेट बताया है।
हाल के समय में बाबर आजम की बल्लेबाजी फॉर्म खास नहीं रही है और उनकी काफी आलोचना भी हुई है। हालांकि, आगामी टेस्ट सीरीज में बाबर का प्रयास लय हासिल करते हुए ढेर सारे रन बनाने का होगा। बांग्लादेश के खिलाफ उनका टेस्ट रिकॉर्ड भी अच्छा है और उन्होंने तीन मैच की चार पारियों में 80.66 की शानदार औसत से 242 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी आया है।
शोरीफुल इस्लाम ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर दी अपनी राय
टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले शोरीफुल इस्लाम ने रिपोर्टर्स से बात की और पाकिस्तान के बाबर आजम और कप्तान शान मसूद को बल्लेबाजी में अहम बताया। cricketpakistan.pk के मुताबिक शोरीफुल ने कहा,
"बाबर और शान मसूद विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। लेकिन हमारा गेंदबाजी आक्रमण भी काफी मजबूत है। हम उनके खिलाफ कड़ी टक्कर दे सकते हैं। हमारा काम मुश्किल होगा क्योंकि वे अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे। हमें तैयार रहना होगा। बाबर बांग्लादेश के लिए कड़ी चुनौती है। इसलिए हमें उनका विकेट जल्दी लेना होगा। वो मेरा ड्रीम विकेट भी हैं। अगर मैं उनका विकेट हासिल कर सका तो मुझे बहुत खुशी होगी। मैं पिछले साल सीपीएल में उनके साथ खेला था। वो बहुत अच्छे इंसान हैं।"
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने काफी समय से अपनी घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में उसका प्रयास बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज ना जीत पाने के सूखे को खत्म करने का होगा। in दोनों टीम के बीच पिछली टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने 2-0 से बाजी मारी थी।