पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शानदार बल्लेबाज बाबर आजम को सरफराज अहमद की जगह वनडे टीम का कप्तान बना दिया है। पिछले साल ही बाबर आजम को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था, अजहर अली टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।
2020-21 के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में इस साल हैट्रिक लेने वाले नसीम शाह को इसमें शामिल किया गया है। इसके अलावा लिस्ट में मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज और हसन अली जैसे मुख्य खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है।
पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने कहा,
"चयनकर्ताओं ने मोहम्मद आमिर, हसन और वहाब रियाज को बाहर करने का फैसला मुश्किल था। हालांकि हसन ने चोट के कारण लगभग पूरा सीजन मिस किया था, इसके अलावा आमिर और वहाब ने वाइट-बॉल क्रिकेट में ध्यान देने का फैसला लिया। इसी वजह से यह सही फैसला था। खिलाड़ियों के पिछले 12 महीने में किए गए प्रदर्शन और आने वाले समय में टीम की जरूरत को देखते हुए इस लिस्ट को तैयार किया गया है।"
2020-21 के लिए पाकिस्तान टीम की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट इस प्रकार है:
कैटेगरी ए: अजहर अली, शाहीन अफरीदी और बाबर आजम ।
कैटेगरी बी: आबिद अली, असद शफीक, सरफराज अहमद, हारिस सोहेल, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शान मसूद और यासिर शाह।
कैटेगरी सी: फखर जमान, इफ्तिकार अहमद, इमाद वसीम, इमाम उल हक, नसीम शाह, उस्मान शिनवारी।
एमर्जिंग प्लेयर्स कैटेगरी: मोहम्मद हसनेन, हारिस राउफ और हैदर अली।
पाकिस्तान टीम का 2020-21 का फ्यूचर टूर प्रोग्राम इस प्रकार है:
जुलाई 2020: आरयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज (घर से बाहर)
जुलाई-सितंबर 2020: इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट और 3 टी20 मैच (घर से बाहर)
सितंबर 2020: एशिया कप 2020
सितंबर-अक्टूबर 2020: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैच (घर से बाहर)
अक्टूबर 2020: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप
नवंबर 2020: जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 (घर में)
नवंबर-दिसंबर 2020: न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 (घर से बाहर)
जनवरी-फरवरी 2021: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 (घर में)
अप्रैल 2021: जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 (घर से बाहर)