प्रमुख लीग में बाबर आजम को नहीं मिला कोई खरीददार, वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

England v Pakistan - 3rd Royal London Series One Day International
England v Pakistan - 3rd Royal London Series One Day International

द हंड्रेड मेंस 2024 (The Hundred 2024) के ड्रॉफ्ट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला। दिग्गज बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) सबसे पहले साइन किए जाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्हें नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने अपनी टीम में शामिल किया। जबकि आंद्रे रसेल और शिमरोन हेटमायर जैसे प्लेयर्स को लंदन स्प्रिट ने चुना। रोवमैन पॉवेल को ट्रेंट रॉकेट्स और किरोन पोलार्ड को साउदर्न ब्रेव ने सेलेक्ट किया। हालांकि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को कोई भी खरीददार नहीं मिला और किसी भी टीम ने उन्हें सेलेक्ट नहीं किया। मोहम्मद रिजवान को भी साइन करने में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

अगर हम बात करें तो इंग्लैंड समेत दुनिया भर के कई सारे ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें द हंड्रेड के ड्रॉफ्ट में नहीं सेलेक्ट किया गया। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और तेज गेंदबाज मार्क वुड को किसी भी टीम ने शामिल नहीं किया। डेविड वॉर्नर और टिम डेविड जैसे प्लेयर्स में भी किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई।

शाहीन शाह अफरीदी द हंड्रेड के ड्रॉफ्ट में सेलेक्ट किए गए

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को जरुर बर्मिंघम फोनिक्स ने हाईएस्ट प्राइस ब्रैकट में साइन किया। उनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी को भी वेल्स फायर ने अपनी टीम में शामिल किया। वेल्स फायर ने वेस्टइंडीज के टॉम कोहलेर कैडमोर को भी जगह दी। इमाद वसीम भी ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी रहे जिन्हें ड्रॉफ्ट के दौरान सेलेक्ट कर लिया गया। उन्हें ट्रेंट रॉकेट्स ने चुना।

आपको बता दें कि द हंड्रेड 100 गेंदों की एक पारी होती है और इंग्लैंड में इस लीग का आयोजन होता है। इसके आगामी सीजन का आयोजन 23 जुलाई से होगा। डबल हेडर मुकाबले इस बार भी होंगे। वहीं फाइनल मुकाबला 18 अगस्त को लॉर्ड्स में खेला जएगा। इससे पहले मेंस और वुमेंस को मिलाकर कुल 137 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था और 75 प्लेयर्स का स्लॉट बचा हुआ था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now