बाबर आजम ने विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एशिया कप (Asia Cup) के आगाज से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर कहा था कि ये दौर भी गुजर जाएगा। उनका ये बयान काफी वायरल हुआ था क्योंकि इसके बाद बाबर आजम काफी खराब फॉर्म में आ गए थे। अब उन्होंने अपने इस ट्वीट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्लेयर को सपोर्ट करना काफी जरूरी है।

बाबर आजम की अगर बात करें तो पीएसएल के वर्तमान सीजन में वो पेशावर जाल्मी की टीम का हिस्सा हैं। इस दौरान उनसे विराट कोहली को लेकर दिए गए बयान के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

एक खिलाड़ी के तौर पर कोई भी इस दौर से गुजर सकता है। उस समय मुझे लगा कि अगर मैं ट्वीट करता हूं तो शायद किसी की मदद हो जाए और उसे थोड़ा कॉन्फिडेंस मिले। एक प्लेयर के तौर पर मुश्किल परिस्थितियों में आप हर एक खिलाड़ी को सपोर्ट करने की कोशिश करते हैं। उस समय मुझे लगा कि वो करना चाहिए था और शायद इससे पॉजिटिव चीजें निकलकर सामने आएं। कुछ चीजें जो शायद प्लस प्वॉइंट साबित हों।

बाबर आजम का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है

आपको बता दें कि बाबर आजम भी दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी हैं। हाल ही में उन्होंने आईसीसी का एक बड़ा अवॉर्ड भी अपने नाम किया। बाबर आजम को आईसीसी ने पिछले साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना। इस तरह बाबर ने ICC की प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी अपने नाम की। पिछले कुछ सालों में बाबर आजम का कद बतौर बल्लेबाज लगातार बढ़ा है और यह 2022 में भी देखने को मिला। 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महज एक बल्लेबाज ने ही 2000 रनों के आंकड़े को छुआ और यह उपलब्धि बाबर ने हासिल की।

Quick Links

App download animated image Get the free App now