Babar Azam on Pakistan Defeat vs Ireland : पाकिस्तान टीम को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान अपनी पूरी ताकत के साथ इस मैच में उतरा था लेकिन इसके बावजूद वो ये मुकाबला हार गए। मैच के बाद कप्तान बाबर आजम अपनी टीम के परफॉर्मेंस से खुश नहीं दिखाई दिए। उन्होंने इस हार के लिए सीधे तौर पर टीम की फील्डिंग और बॉलिंग को जिम्मेदार ठहराया है।
पाकिस्तान की टीम इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड में है। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला डब्लिन में खेला गया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 182/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 19.5 ओवर में ही सिर्फ 5 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी में सैम अयूब ने जबरदस्त पारी खेली और 29 गेंदों में 45 रन बनाये, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं कप्तान बाबर आजम ने भी अर्धशतक लगाया और 43 गेंद में 57 रन बनाए।
आयरलैंड की तरफ से पूर्व कप्तान एंडी बैलबर्नी ने 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
खराब फील्डिंग की वजह से हमने गंवाया मुकाबला - बाबर आजम
मैच के बाद बातचीत के दौरान बाबर आजम ने टीम को मिली हार का कारण बताया। उन्होंने कहा,
हमारी शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। पहले 6 ओवरों में विकेट टू पेस खेल रही थी। हालांकि इसके बाद हमारी रिकवरी काफी अच्छी रही। यहां पर 190 पार स्कोर था लेकिन हम बॉलिंग और फील्डिंग की वजह से हार गए। हमारी फील्डिंग उतनी अच्छी नहीं रही। अगर हमने कैच पकड़े होते तो स्थिति अलग होती। उन्होंने हमारे ऊपर अटैक किया और इसी वजह से उन्हें जीत मिली।
आपको बता दें कि इससे पहले आयरलैंड ने पाकिस्तान को 2007 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी हराया था। पाकिस्तान का हालिया परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्हें हाल ही में अपने घर में भी दो मैचों में न्यूजीलैंड की दूसरे दर्जे की टीम से हार का सामना करना पड़ा था।