ICC Latest Rankings: वर्तमान में कई टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। बांग्लादेश ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का उसके घर में क्लीन स्वीप किया। इसका नुकसान पाकिस्तान टीम के साथ-साथ बाबर आजम को भी भुगतना पड़ा है। बाबर आजम बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। वहीं, पाकिस्तान को टीमों की रैंकिंग में दो स्थानों का नुकसान हुआ है।
बाबर आजम को लचर प्रदर्शन के चलते हुआ नुकसान
गौरतलब हो कि बांग्लादेश के खिलाफ हुई इस सीरीज में बाबर ने चार पारियों में क्रमश: 0, 22, 21 और 31 रन बनाए थे। इस खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले दाएं हाथ का यह अनुभवी बल्लेबाज नौवें स्थान पर था, लेकिन अब वह खिसक कर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके पास अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में अपनी रैंकिंग को सुधारने का मौका होगा।
विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान इकलौते पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं, जो टॉप 10 में शामिल हैं। वह दसवें स्थान पर काबिज हैं। स्टीव स्मिथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि हैरी ब्रूक पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। जो रूट ने अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी है। वहीं, पाकिस्तान के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले लिटन दास को भी 12 स्थानों का फायदा पहुंचा है। अब वो 15वें स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं।
पाकिस्तान टीम भी रैंकिंग में दो अंक नीचे फिसली
पाकिस्तान टीम को रैंकिंग में तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। पाकिस्तान टीम अब आठवें नंबर पर आ गई है। 1965 के बाद ये पाकिस्तान की सबसे बेकार रैंकिंग है। श्रीलंकाई टीम छठे और वेस्टइंडीज की टीम सातवें नंबर पर है। हालांकि, सीरीज जीतने के बाद भी बांग्लादेश की टेस्ट रैंकिंग में कोई भी सुधार नहीं हुआ है। वो अभी भी नौवें स्थान पर जमी हुई है।
शर्मनाक ढंग से बांग्लादेश से सीरीज हारने के बाद से पाकिस्तान टीम और खिलाड़ियों की जमकर फजीहत हो रही है। देश के पूर्व क्रिकेटर्स भी पीसीबी पर निशाना साध रहे हैं और इसे पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे बुरा दौर बता रहे हैं।