उनके साथ बल्लेबाजी करना मेरा सपना है...बाबर आजम ने अपने फेवरिट बैटिंग पार्टनर के बारे में बताया

New Zealand v Pakistan - Men
New Zealand v Pakistan - Men's T20 Game 4

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने फेवरिट बैटिंग पार्टनर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) उनके पसंदीदा बैटिंग पार्टनर हैं। बाबर आजम के मुताबिक उनका सपना था कि वो एबी डीविलियर्स के साथ बल्लेबाजी करें।

एबी डीविलियर्स ने 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके इस फैसले से उस वक्त हर कोई हैरान था, क्योंकि डीविलियर्स अच्छी खासी बल्लेबाजी कर रहे थे और पूरी तरह से फिट भी थे। डीविलियर्स ने अपने आप को क्रिकेट जगत के शीर्ष बल्लेबाजों में स्थापित किया था। उन्होंने 114 टेस्ट मैचों में 8765 रन बनाए थे और उच्चतम स्कोर 278 रन रहा। वहीं 228 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 9577 बनाए। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने काफी सफलता हासिल की थी। खासकर आईपीएल में उन्होंने काफी रन बनाए थे और विराट कोहली के साथ उनकी जोड़ी काफी मशहूर थी।

बाबर आजम ने एबी डीविलियर्स को बताया फेवरिट बैटिंग पार्टनर

अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस से बातचीत के दौरान बाबर आजम ने एबी डीविलियर्स को अपना पसंदीदा बैटर बताया। उन्होंने कहा,

एबी डीविलियर्स हमेशा से मेरे ड्रीम बैटिंग पार्टनर रहे हैं। मैंने उनके खिलाफ खेला है लेकिन उनके साथ नहीं खेल पाया।

वहीं एबी डीविलियर्स ने भी बाबर आजम के इस बयान पर उनको जवाब दिया। उन्होंने कहा,

मुझे भी आपके साथ बल्लेबाजी करके काफी मजा आता।

एबी डिविलियर्स को मिस्टर 360 के रूप लोकप्रिय माना जाता है। हर तरफ उनके शॉट खेलने की क्षमता के कारण उनको ऐसा कहा जाता है। उन्होंने आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था। विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने कई बेहतरीन साझेदारियां की थीं। डीविलियर्स और विराट की जोड़ी आईपीएल में काफी मशहूर थी। हालांकि डीविलियर्स अब आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now