Babar Azam Poor Form Continue : पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का फ्लॉप शो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट की दोनों ही पारियों में बाबर आजम एक बार फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए। पहली इनिंग में बाबर के बल्ले से जैसे-तैसे 30 रन निकले, लेकिन दूसरी पारी में वह सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज बुरी तरह से संघर्ष कर रहा है। बाबर को टेस्ट में आखिरी अर्धशतक लगाए जमाना हो गया है।
मुल्तान टेस्ट में भी बाबर आजम ने किया निराश
पहले टेस्ट में मुल्तान के मैदान पर पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए। जो रूट ने डबल सेंचुरी ठोकी, तो हैरी ब्रूक ने इसी ग्राउंड पर तिहरा शतक जमाया। बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग नजर आ रही पिच पर भी बाबर आजम अपनी खोई हुई फॉर्म को तलाश नहीं सके। पहली पारी में बाबर ने 71 गेंदों का सामना करने के बाद 30 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज ने पांच चौके जमाए। बाबर क्रीज पर सेट हुए ही थे कि उनको क्रिस वोक्स ने अपनी एक गेंद पर फंसा लिया। दूसरी इनिंग में तो बाबर आजम कीपर को आसान सा कैच देकर पवेलियन की ओर चलते बने।
अर्धशतक लगाए हुआ जमाना
बाबर आजम के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में आखिरी अर्धशतक साल 2022 में आया था। इसके बाद से वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में पचास का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं। बाबर ने टेस्ट में लास्ट सेंचुरी भी दिसंबर 2022 में ही जड़ी थी। यानी पिछले लगभग दो साल में बाबर इस फॉर्मेट में बुरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आए हैं
बाबर आजम अच्छी शुरुआत तो करने में सफल हो रहे हैं, लेकिन क्रीज पर आंखें जमाने के बाद अपना विकेट फेंककर चलते बनते हैं। यह हम नहीं, बल्कि यह कहानी उनके आंकड़े बयां कर रहे हैं। पिछली 10 पारियों में बाबर ने छह बार 20 रन का आंकड़ा पार करने के बाद अपना विकेट गंवाया है। बाबर की गिरती हुई फॉर्म ने पाकिस्तान टीम की भी नींद उड़ा रखी है। सबसे निराशाजनक बात यह है कि बाबर के बल्ले से अब अपनी सरजमीं पर भी रन नहीं निकल पा रहे हैं।