पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इंजरी की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर होने वाले केन विलियमसन (Kane Williamson) के लिए एक खास संदेश दिया है। उन्होंने केन विलियमसन के जल्द से जल्द ठीक होने की बात कही है। बाबर आजम का ये बयान न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे से पहले आया है।न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन आगामी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। केन विलियमसन को आईपीएल 2023 के दौरान चोट लग गई थी और जब उन्होंने अपना स्कैन कराया तब पता चला कि उनकी ये इंजरी काफी गहरी है और वो वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। विलियमसन अपने घायल घुटने का इलाज कराने के लिए मंगलवार को ऑकलैंड पहुंचे। स्कैन के बाद पता चला कि उनके दाएं घुटने में ज्यादा चोट लगी है और इसके लिए उन्हें सर्जरी करानी होगी। इसी वजह से वो आगामी वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे।केन विलियमसन के लिए बाबर आजम का खास संदेशउनके वर्ल्ड कप से बाहर होने की खबर आने के बाद फैंस काफी निराश दिखाई दिए और उन्होंने केन विलियमसन के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की। वहीं पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी उनके लिए संदेश दिया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा,मजबूती से वापसी कीजिए। जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।Babar Azam@babarazam258Bounce back stronger. Get well soon Kane Williamson589564514Bounce back stronger. Get well soon Kane Williamson https://t.co/XSkMa70qXOआपको बता दें कि केन विलियमसन आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे लेकिन टूर्नामेंट के पहले मुकाबले के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग करते वक्त वो बुरी तरह चोटिल हो गए थे। केन विलियमसन ने हवा में उछलकर को कैच पकड़ना चाहा लेकिन इसी चक्कर में वो बाउंड्री लाइन से बाहर चले गए और जब जमीन पर लैंड किया तो उनका पैर मुड़ गया। इसके बाद उन्हें दो लोगों के सहारे मैदान से बाहर जाना पड़ा। वहीं इसके बाद वो बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आए।