बाबर आजम ने दिखाया बड़ा दिल, जिस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस; उसी की कर दी तारीफ

Photo Credit: X@TheBarmyArmy and X@_FaridKhan
Photo Credit: X@TheBarmyArmy and X@_FaridKhan

Babar Azam Instagram Story Kamran Ghulam: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो गई है। इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में चार बड़े बदलाव किए थे। दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम को टेस्ट टीम से ड्राप कर दिया गया है। उनकी जगह 29 वर्षीय बल्लेबाज कामरान गुलाम को मुल्तान टेस्ट में अपना डेब्यू करने का मौका मिला, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। कामरान गुलाम ने शतकीय पारी खेलकर तहलका मचा दिया है, जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ हो रही है। बाबर आजम ने भी इस बल्लेबाज की सरहाना करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। हालांकि, शुरुआत में शान मसूद का ये फैसला गलत साबित हुआ,क्योंकि 19 के स्कोर तक टीम के दो प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद चार नंबर पर कामरान गुलाम बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने सैम अयूब के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। इस दौरान उन्होंने 224 गेंदों का समाना करते हुए 118 रन की बढ़िया पारी खेली।

बाबर ने डेब्यूटेंट गुलाम की पारी की तारीफ करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इसमें उन्होंने कामरान के शतक के बाद की दो तस्वीरों का कोलाज बनाया था और कैप्शन में लिखा, 'बहुत बढ़िया खेले कामरान।'

गौरतलब हो कि कामरान के अलावा सैम अयूब ने भी 77 रन की बेहतरीन पारी खेली। इनकी पारियों की मदद से मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 259 रन बना लिए थे। मोहम्मद रिजवान (37*) और आगा सलमान (5*) क्रीज पर जमे हुए हैं।

बाबर आजम के अलावा ये खिलाड़ी भी हुए टेस्ट टीम से ड्राप

बाबर आजम के अलावा शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, सरफराज अहमद और अबरार अहमद ड्राप किया गया है। पीसीबी का कहना है कि उन्होंने इन खिलाड़ियो को आराम देने के इरादे से टीम से ड्राप किया है। वहीं, फैंस को लगता है कि बाबर अपनी खराब फॉर्म की वजह से टीम में जगह नहीं बना पाए। वह पिछली 18 टेस्ट पारियों में से 50 रन के आंकड़े को पार करने में असफल रहे थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications