इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) को छठे टी20 मुकाबले में 15 से भी कम ओवरों में 8 विकेट से हराते हुए सीरीज में 3-3 की बराबरी कर ली। अगला मैच अब निर्णायक रहेगा। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने इस बारे में प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मिडिल ऑर्डर को जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया।
बाबर आज़म ने कहा कि शुरुआत में दो विकेट गंवाने के बाद मुझे लगता है कि 170 रन अच्छा स्कोर था। शायद हमने 10 रन कम बनाए। जिस तरह से साल्ट ने शुरुआती 4 से 5 ओवरों में बल्लेबाजी की, इंग्लैंड हमसे गेम दूर ले गई। जिस तरह से उन्होंने पावरप्ले का इस्तेमाल किया, वह एक बड़ा पॉइंट था। हमें मिडिल ऑर्डर में आगे आना होगा। उनको जिम्मेदारी लेनी होगी। ओपनर्स के रूप में हमें साझेदारी करनी है ताकि उनके ऊपर दबाव नहीं आए।
अपनी तूफानी बैटिंग से पाकिस्तानी गेंदबाजी को ध्वस्त करने वाले फिलिप साल्ट को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा कि यह मेरी सर्वश्रेष्ठ टी20 पारियों में से एक थी, जब आप अच्छा खेल रहे हों लेकिन क्षेत्ररक्षकों के पास खेल रहे हों तो शीर्ष क्रम में यह हमेशा एक चुनौती होती है। लेकिन मुझे उस टीम से समर्थन मिला है जो इस बारे में स्पष्ट है कि वे मुझसे कैसा खेल चाहते हैं। आपको स्पर्धा की आवश्यकता होती है, कुछ सर्वश्रेष्ठ टीमों में प्रतिस्पर्धा है।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप दिखी। रिज़वान नहीं खेल रहे थे और बाबर आज़म ने धाकड़ खेल का प्रदर्शन करते हुए 87 रनों की नाबाद पारी खेली।
इसके बाद इंग्लैंड के लिए फिलिप साल्ट ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 41 गेंदों में ही 88 रनों की नाबाद पारी खेली और इंग्लैंड ने पन्द्रहवें ओवर की तीसरी गेंद पर मुकाबला जीत लिया।