न्यूजीलैंड में हारने पर कप्तानी जाने का खतरा नहीं- बाबर आजम

बाबर आजम
बाबर आजम

इस महीने की शुरुआत में 10 नवंबर को, मेजबान पाकिस्तान द्वारा सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आज़म के नेतृत्व में पाकिस्तान को एकदिवसीय और टी20 सीरीज़ में जिम्बाब्वे को हराने के बाद बाबर आजम को टेस्ट कप्तान बनाया था। पाकिस्तान क्रिकेट के शानदार स्टार बल्लेबाज, अब सभी प्रारूपों के कप्तान हैं। बाबर आजम से पहले पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान अजहर अली थे। न्यूजीलैंड दौरे से पहले यह जिम्मेदारी बाबर आजम को दी गई है। बाबर आजम ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बाबर आजम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आश्वस्त किया है कि न्यूजीलैंड दौरे पर परिणाम जो भी आए, उनकी कप्तानी को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। बाबर आजम ने यह भी कहा कि हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। हमने अपनी जीत से काफी आत्मविश्वास हासिल किया है और यही कारण है कि हम न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

बाबर आजम का पूरा बयान

पाकिस्तान के कप्तान ने यह भी कहा कि आप पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा दबाव रहता है। जब मुझे सफेद गेंद प्रारूप में कप्तान घोषित किया गया, तो दबाव था। चुनौतियां आपके रास्ते में आती हैं और आप उन्हें स्वीकार करते हैं। मैंने सफेद गेंद क्रिकेट और सरफराज अहमद और अजहर अली जैसे खिलाड़ियों के माध्यम से बहुत कुछ सीखा है। टीम मुझ पर निर्भर है और जब हमारी टीम बल्लेबाजी कर रही होगी, मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं।

बाबर आजम
बाबर आजम

बाबर आजम ने यह भी कहा कि मुझे क्रिकेट खेलने में मजा आता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने की दशा में मुझे कप्तानी से हटाने का कोई खतरा नहीं है। मुझे प्रबंधन से पूर्ण विश्वास और निर्णय लेने में पूरी तरह से स्वतंत्र होने का कहा गया है।

गौरतलब है कि बाबर आजम को पहले सफेद गेंद क्रिकेट में कप्तान बनाया गया और बाद में टेस्ट क्रिकेट की कमान उन्हें सौंपी गई है।

Quick Links

Edited by निरंजन