न्यूजीलैंड (New Zealand) में त्रिकोणीय सीरीज के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने धाकड़ जीत दर्ज की। बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान ने 21 रनों के अंतर से पराजित कर दिया। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म इस जीत से काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने कुछ अहम बातों का जिक्र भी किया।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, जीत से हमें काफी आत्मविश्वास मिलता है, हमने शुरुआत की और अच्छा अंत किया। हम एक बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में खुश थे, हमारी योजना बल्लेबाजी पावरप्ले में लगभग 50 रन बनाने की थी। शान (मसूद) और रिजवान ने अच्छी बल्लेबाजी की, वह अंत तक बने रहे और हमें अच्छे स्कोर तक ले गए। हवा एक फैक्टर थी और गेंदबाजों ने इसका अच्छा इस्तेमाल किया। हर मैच बड़ा मैच होता है, हम अच्छी टीमों के खिलाफ खेलने के मौके का इंतजार करेंगे।
मोहम्मद रिजवान लगातार अपनी बेहतरीन फॉर्म दिखा रहे हैं। उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 78 रनों की पारी खेली। हालांकि बाबर आज़म इस मुकाबले में फ्लॉप रहे और सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा शान मसूद ने भी 31 रनों की पारी खेली। इस तरह पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट पर 167 रनों का स्कोर हासिल किया। बांग्लादेश की टीम के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।
जवाबी पारी में खेलते हुए बांग्लादेश की टीम आवश्यकता के अनुसार बल्लेबाजी का प्रदर्शन नहीं कर पाई। उनके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज यासिर अली रहे। यासिर अली ने 21 गेंदों में नाबाद 42 रनों की पारी खेली। लिटन दास ने भी 35 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम 8 विकेट पर 146 रन ही बना पाई और मैच हार गई। पाकिस्तानी टीम के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये।