विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर बाबर आजम ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Pakistan v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup 2021
Pakistan v New Zealand - ICC Men's T20 World Cup 2021

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने विराट कोहली (Virat Kohli) का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के सवाल पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अपनी कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने ये सफलता हासिल की है। हालांकि बाबर आजम को ये पता नहीं था कि उन्होंने कोहली के किस रिकॉर्ड को तोड़ा है। पत्रकार के बताने पर बाबर आजम को रिकॉर्ड के बारे में जानकारी हुई।

आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में बाबर आजम टी20 में नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं। इसी के साथ बाबर के पास अब सबसे लंबे समय तक आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 पर रहने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह पिछले 1030 दिनों (29 जून को जारी हुई रैंकिंग तक) से टॉप स्थान पर कब्ज़ा जमाये हुए हैं। जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड कोहली के नाम था, जो पिछले दशक में 1013 दिनों तक टॉप पर रहे थे।

बाबर आजम ने अपने जबरदस्त रिकॉर्ड को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

बाबर आजम से जब उनके इस रिकॉर्ड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

कौन सा रिकॉर्ड ?

रिपोर्टर ने आगे कहा,

आपने सबसे लंबे समय तक टी20 में नंबर वन बने रहने का रिकॉर्ड बना लिया है।

बाबर आजम ने इस पर कहा,

मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। मैंने काफी कड़ी मेहनत की है और इसी वजह से इतना अच्छा प्रदर्शन कर पाया हूं।

आपको बता दें कि बाबर आजम सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में रन मशीन बन चुके हैं और इसी वजह इन दोनों प्रारूपों की रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने हुए हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में अभी उतनी सफलता नहीं मिली है लेकिन उन्होंने साफ़ तौर कहा था कि आगामी समय में लाल गेंद की क्रिकेट में अच्छा करके टॉप स्थान हासिल करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now