पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो इस करारी हार से काफी निराश हैं और टीम बिल्कुल भी जज्बा नहीं दिखा पाई। टीम के अंदर जूझने की कमी दिखी।
पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने रावलपिंडी, मुल्तान और कराची तीनों ही टेस्ट मैचों में बेहतरीन तरीके से जीत हासिल की और सीरीज अपने नाम की। कराची टेस्ट में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। चौथे दिन 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। बेन डकेट 82 और बेन स्टोक्स 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह इंग्लैंड ने सीरीज भी 3-0 से जीती और पाकिस्तान को उसी के घर पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बनी।
हम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसी वजह से हार मिली - बाबर आजम
टीम को मिली इस हार के बाद बाबर आजम ने कहा 'एक टीम के तौर पर मैं काफी निराश हूं। हम मजबूती से वापसी नहीं कर सके। हालांकि इंग्लैंड टीम को क्रेडिट दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने काफी शानदार खेल दिखाया। पहली पारी में हमने लगातार विकेट गंवाए। हमने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उसे लंबे समय तक बरकरार नहीं रख सके और इसका नुकसान हमें हुआ। हमारे गेंदबाजों ने जरूर कड़ा मुकाबला किया लेकिन इतना काफी नहीं था। इस सीरीज से काफी सारे पॉजिटिव निकलकर सामने आए और अगली सीरीज में हम उसे ले जाना चाहेंगे। इसके अलावा हम अपनी कमियों पर भी काम करेंगे और उसे दूर करने की कोशिश करेंगे।'