न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद बल्लेबाजों पर भड़के बाबर आजम, गलती सुधारने की दी हिदायत

Nitesh
Bangladesh v Pakistan - Tri-Series: 1st T20
पाकिस्तान को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ क्राइस्टचर्च टी20 में मिली हार के लिए पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है। बाबर आजम ने कहा है कि बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी के साथ नहीं खेला। उनके मुताबिक इस पिच पर 160 का स्कोर अच्छा होता लेकिन 130 रन काफी नहीं थे।

Ad

दरअसल पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 9 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई। जवाब में कीवी टीम ने इस टार्गेट को 16.1 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। फिन एलेन और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 13.3 ओवरों में 117 रनों की साझेदारी कर मैच पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। फिन एलेन ने 42 गेंद पर 1 चौके और 6 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली।

बल्लेबाजों को चाहिए कि अगले मैच में ये गलती ना दोहराएं - बाबर आजम

मैच के बाद बाबर आजम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'पहली पारी थोड़ी स्लो थी। हमारी बल्लेबाजी बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। हमें इस मैच को लेकर काफी चर्चा करनी होगी। हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि इस तरह की गलती अगले मैच में ना दोहराएं। हमारा दिन खराब रहा। अगर हमने 160 रन बनाए होते तो तो इस पिच पर अच्छा होता लेकिन 130 रन न्यूजीलैंड के लिए काफी आसान साबित हुए।'

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को इस सीरीज में एक मुकाबले में हराया था लेकिन अब कीवी टीम ने पाकिस्तान को हराकर वो बदला पूरा कर लिया है।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications