मोहम्मद आमिर के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा को लेकर बाबर आजम ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा मेरा बल्ला बोलता है

England & Pakistan Net Sessions
England & Pakistan Net Sessions

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने मोहम्मद आमिर के साथ अपनी प्रतिस्पर्धा को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बाबर आजम के मुताबिक वो मैदान में अपने बल्ले से जवाब देते हैं और किसी खिलाड़ी के ऊपर कोई कमेंट नहीं करते हैं।

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 का दूसरा मुकाबला कराची किंग्स और बाबर आजम की पेशावर जाल्मी के बीच हुआ था। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले से ज्यादा फैंस की निगाहें बाबर आजम और मोहम्मद आमिर के बैटल पर थीं। मोहम्मद आमिर ने हाल ही में बाबर आजम को लेकर जो बयान दिया था उसके बाद लोग और इस बैटल को देखने के लिए उत्सुक थे। वहीं इस मुकाबले के दौरान बाबर आजम ने मोहम्मद आमिर को चौका जड़ दिया और इसके बाद आमिर काफी गुस्सा हो गए थे। आमिर ने गेंद को उठाकर बाबर आजम की दिशा में फेंक दिया था। बाबर आजम ने मुकाबले में 46 गेंद पर 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया था।

मैं बल्ले से आक्रामकता दिखाने की कोशिश करता हूं - बाबर आजम

वहीं बाबर आजम से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो सिर्फ अपनी बैटिंग पर ध्यान देते हैं और ज्यादा कुछ एक्सप्रेस नहीं करते हैं। उन्होंने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में कहा,

मैदान में ये गेंद और बल्ले का गेम है। आप हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। मैं केवल अपनी बैटिंग पर फोकस करने की कोशिश करता हूं ना कि अन्य चीजों पर जिससे मेरा ध्यान भटके। इससे मेरी बल्लेबाजी पर बुरा असर पड़ेगा। जितना सिंपल मैं चीजों को रखूंगा मेरे लिए उतना ही अच्छा रहेगा। मुझे नहीं लगता है कि उस समय मैंने किसी तरह से कुछ रिएक्ट किया था। मैं इसे काफी सिंपल रखता हूं। आप भले ही आक्रामकता दिखाएं लेकिन मैं बल्ले से इसका जवाब देता हूं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता