बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर

Pakistan Cricket Team Nets Session
Pakistan Cricket Team Nets Session

Ad

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पाकिस्तान (Pakistan Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बाहर हो गए हैं। मुकाबला रविवार को शुरू होगा। बाबर आजम चोट से अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं। टीम मैनेजमेंट नहीं चाहता कि बाबर आजम को चोट ठीक होने से पहले टेस्ट मैच में खिलाया जाए इसलिए वह इस मुकाबले से बाहर रहेंगे।

हालांकि बाबर आजम नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं लेकिन पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं। कार्यवाहक कप्तान मोहम्मद रिजवान का कहना है कि बाबर आजम टेस्ट मैच के लिए फिट हैं ऐसा सौ फीसदी भरोसा नहीं हैं। मैं समझता हूँ कि वह पूरी तरह से फिट हुए बिना किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहेंगे।

बाबर आजम को अंगूठे में चोट है

बाबर आजम को पिछले महीने क्वींसटाउन में एक अभ्यास सत्र के दौरान अंगूठे का फ्रैक्चर हुआ था और अब न्यूजीलैंड में बिना कोई टेस्ट मैच खेले ही स्वदेश लौट आएँगे। उनकी अनुपस्थिति में पिछले मैच में पाकिस्तान ने एक बेहतरीन मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ किया लेकिन अंतिम सेशन में चार पीवीआर रहते पाक टीम मुकाबला हार गई।

रिजवान के मुताबिक बाबर की अनुपस्थिति एक बड़ा झटका है क्योंकि वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, उन्होंने कहा कि श्रृंखला अभी भी हमारे लिए खत्म नहीं हुई है और हम अभी भी इस टेस्ट को जीत सकते हैं। रिजवान का बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि पिछले मैच में पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौंकाने वाला प्रदर्शन किया था।

Pakistan Cricket Team Nets Session
Pakistan Cricket Team Nets Session

रिजवान ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 मुकाबला जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम ने थोडा मोमेंटम प्राप्त किया और टेस्ट सीरीज में भी वे इसको लेकर गए। उनका कहना है कि पहले टेस्ट मैच में कड़ा मुकाबला करने के बाद अब अगले टेस्ट मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications