"इंग्लैंड का दौरा बीच में छोड़कर वापस लौटने के बारे में पाकिस्तान टीम ने कभी नहीं सोचा"

इंग्लैंड  vs पाकिस्तान
इंग्लैंड vs पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड कैंप में कोरोना के बावजूद उन्होंने और उनके खिलाड़ियों ने ये दौरा समाप्त करके वापस लौटने के बारे में नहीं सोचा।

इंग्लैंड टीम के तीन खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ़ के चार सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद सभी खिलाड़ियों के टेस्ट किये गए, जिसमें टीम के 3 खिलाड़ी और 4 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए। यही वजह रही कि मेजबान टीम को आनन-फानन में नई टीम का ऐलान करना पड़ा और 9 अनकैप्ड खिलाड़ी पाकिस्तान सीरीज के लिए उन्होंने टीम में शामिल किए। बेन स्टोक्स को कप्तान बनाया गया।

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के इंट्रा स्क्वाड मैच का वीडियो आया सामने, अच्छे लय में दिखे गेंदबाज

सीरीज की शुरूआत से पहले बाबर आजम ने कहा कि कोरोना वायरस के बावजूद पाकिस्तान टीम ने दौरा रद्द करने के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने कहा,

हमने इस बारे में नहीं सोचा। हमारे दिमाग में ये बात कभी भी नहीं आई। पीसीबी और ईसीबी ने भरोसा दिलाया है कि वो सभी सदस्यों की अच्छी तरह से देखभाल करेंगे। हमें ये समझना चाहिए कि ये समय काफी असामान्य है। हमारा ध्यान इस वक्त केवल अपनी क्रिकेट पर है।

इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी को हम हल्के में नहीं ले सकते हैं - बाबर आजम

बाबर आजम ने कहा कि भले ही इंग्लैंड की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी युवा हैं लेकिन उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा,

ज्यादातर खिलाड़ियों को हम जानते हैं लेकिन कई नए चेहरे टीम में आ गए हैं। एनालिस्ट के साथ बैठकर हमने उनके खिलाफ रणनीति बनाई है। हमने काउंटी में उनके मैचों का फुटेज देखा है और इंग्लैंड के लिए खेलने वाले किसी भी खिलाड़ी को हम हल्के में नहीं ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले गेंदबाज की वापसी

Quick Links