Babar Azam Scored Test Fifty: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पिछले लम्बे से अपनी लय को हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। वह मौजूदा में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेल रहे हैं। मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला। बाबर ने टेस्ट फॉर्मेट में 700 से ज्यादा दिनों के बाद फिफ्टी लगाई है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 85 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे।
पूरी तरह से सेट होने के बाद बाबर अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए और मार्को यानसेन ने उन्हें कॉर्बिन बॉश के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। बाबर ने पिछली बार 50 से अधिक का स्कोर दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। कराची में हुए उस मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान 161 रन बनाए थे।
उसके बाद से बाबर की फॉर्म में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और वे अपनी पिछली 19 टेस्ट पारियों में 50 रन का आंकड़ा पार करने में विफल रहे। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 2023 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 79 गेंदों में 41 रन रहा। बाबर ने पिछली 19 टेस्ट पारियों में क्रमश: 14,24,27,13,24,39 ,21,14,1,41,26,23,0,22,31,11,30,5 और 4 रन बनाए।
बाबर आजम को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में सिर्फ 30 और 5 रन बनाने के बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था। पाकिस्तान सीरीज को 2-1 से जीती थी।
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए मिला 148 रन का टारगेट
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 211 रन पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 301 रन बनाए और 90 रन की बढ़त हासिल की। पाकिस्तानी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 237 रन बनाए और मेजबानों को जीत के लिए 148 रन का टारगेट मिला है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 27 रन बना लिए। एडेन मार्करम 22 और टेम्बा बावुमा बिना खाता खोले क्रीज पर हैं।