बाबर आजम ने एशिया कप और वर्ल्‍ड कप से पहले पाकिस्‍तान टीम को दिया महत्‍वपूर्ण संदेश

बाबर आजम ने भरोसा दिलाया कि अपनी विजयी लय को कायम रखने की कोशिश करेंगे
बाबर आजम ने भरोसा दिलाया कि अपनी विजयी लय को कायम रखने की कोशिश करेंगे

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) ने आगामी प्रमुख टूर्नामेंट्स से पहले अपनी टीम को महत्‍वपूर्ण संदेश दिया है। एशिया कप (Asia Cup) और वनडे वर्ल्‍ड कप (ICC Odi World Cup) जैसे प्रमुख टूर्नामेंट्स की तैयारी में जुटी पाकिस्‍तान टीम को बाबर आजम ने संदेश दिया कि प्रत्‍येक सीरीज को सही ढंग से खेलना है। उन्‍होंने ध्‍यान दिलाया कि अफगानिस्‍तान ने क्रिकेट जगत में काफी तरक्‍की की है।

Ad

बाबर आजम ने पीसीबी डिजिटल से बातचीत करते हुए कहा, 'हमारा ध्‍यान अपनी तैयारियों पर केंद्रित है क्‍योंकि हमें आगे एशिया कप और वर्ल्‍ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स खेलने हैं। अफगानिस्‍तान टीम ने तरक्‍की की है और उनके पास बहुत अच्‍छे गेंदबाज हैं।'

बाबर आजम ने पाकिस्‍तान टीम से अपनी क्षमता पर विश्‍वास रखने का आग्रह किया और सुनिश्चित किया कि मैदान पर पूरा दम लगाएंगे। पाकिस्‍तान के कप्‍तान ने कहा, 'मेरा संदेश हमेशा से अपने आप पर विश्‍वास करना और सुनिश्चित करना है कि आप मैदान में अपना 100 प्रतिशत झोंकते हैं कि नहीं।'

श्रीलंका में टेस्‍ट सीरीज जीतने के बाद पाकिस्‍तान की टीम मंगलवार से अफगानिस्‍तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। बाबर आजम ने कहा, 'हम टेस्‍ट सीरीज जीतने के बाद अच्‍छी लय के साथ इस सीरीज को खेलने आए हैं और हमारी कोशिश इस लय को बरकरार रखने की है। हमारी टीम में कुछ नए चेहरे हैं और मैं उन्‍हें आगे आने वाली चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। कई लड़कों ने विभिन्‍न लीग में क्रिकेट खेली है, लेकिन जब आप पाकिस्‍तान के सितारे पहनते हो तो यह पूरी तरह से अलग भावना होती है।'

अफगानिस्‍तान के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्‍तान ने 18 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड की घोषणा की, जिसमें तैय्यब ताहिर को पहली बार मौका दिया गया। बाबर आजम ने तैय्यब ताहिर की जमकर तारीफ की।

पाकिस्‍तान के कप्‍तान ने कहा, 'तैय्यब ताहिर का (इमर्जिंग टीम्‍स) एशिया कप में प्रदर्शन शानदार रहा था। वहीं साउद शकील को सभी ने टेस्‍ट में प्रदर्शन करते देखा। मैं इससे काफी प्रभावित हूं कि कैसे साउद ने इतने कम समय में खुद को आधुनिक युग के बल्‍लेबाज के रूप में ढाल लिया। पाकिस्‍तान क्रिकेट के लिए यह अच्‍छे संकेत हैं कि उन्‍होंने टीम की मांग को देखते हुए खुद को इतना आगे बढ़ाया। जब कोई ऐसा करता है तो मुझे बड़ी खुशी होती है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications