वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरूआत से पहले पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस सीरीज में कई अलग-अलग तरह के कॉम्बिनेशन को आजमाया जाएगा ताकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां बेहतर हो सके।
पाकिस्तान ने इस साल साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत हासिल की थी। हालांकि उन्हें इंग्लैंड से हाल ही में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड से पाकिस्तान को वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी।
बाबर आजम के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान अलग-अलग कॉम्बिनेशन को आजमा नहीं पाया था लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज अलग होगी। पीएसएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों आजम खान, मोहम्मद हसनैन और शोएब मकसूद को मौका मिल सकता है। बाबर आजम ने इस बारे में कहा,
जो खिलाड़ी टीम में हैं उन्होंने पीएसएल और डोमेस्टिक मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए हम अलग-अलग तरह के कॉम्बिनेशन को आजमाएंगे। हम अपनी पिंच हिंटिंग का भी टेस्ट लेंगे। हमें अपने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर भरोसा जताना ही होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ हमारा ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है और हम खुलकर खेलने की कोशिश करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान हमें अलग-अलग कॉम्बिनेशन ट्राई करने का मौका नहीं मिला था। लेकिन अब हम अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाएंगे। हम अपनी गलतियों से सीख लेने की कोशिश करेंगे और अपने खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंस देंगे। हमने अपनी फील्डिंग पर भी काम किया है और उम्मीद है कि हम बेहतर रिजल्ट देखेंगे।
बाबर आजम ने अपनी कप्तानी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी
बाबर आजम ने ये भी कहा कि कप्तानी मिलने के बाद उनके परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है। उन्होंने इसको लेकर कहा,
ये समझना काफी जरूरी है कि कप्तानी क्या होती है। आपको मैदान में खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाना होता है। जब से मैं कप्तान बना हूं तब से उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। मैं हर मैच में परफॉर्म करने की कोशिश करता हूं। जब से मैं कप्तान बना हूं ओवरऑल मेरे परफॉर्मेंस में सुधार आया है।