बाबर आजम बल्ले से मचाएंगे तबाही! पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा दावा; खास चीज का किया जिक्र 

Pakistan v Ireland - ICC Men
बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ दी है

Rashid Latif expecting Babar Azam will return to top batting form: बाबर आजम ने हाल ही में पाकिस्तान के व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी के पद से से इस्तीफा दे दिया और अब वह एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर आएंगे। बाबर के फैसले से कई लोग सहमत नहीं नजर आए लेकिन पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने कप्तानी छोड़ने को इस बल्लेबाज के लिए अच्छा बताया। लतीफ ने यह भी दावा किया कि कप्तानी का भार हटने के कारण बाबर जल्द ही अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आएंगे और जमकर रन भी बरसाएंगे।

Ad

बाबर आजम ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के कारण तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद, शान मसूद को टेस्ट और शाहीन अफरीदी को टी20 कप्तान बनाया गया था। हालांकि, शाहीन की कप्तानी ज्यादा समय के लिए नहीं रही और पीसीबी ने इस साल फिर से बाबर को व्हाइट बॉल कप्तान नियुक्त कर दिया। दोबारा कप्तान बनने के बाद भी बाबर खास करिश्मा नहीं कर पाए और पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले राउंड से ही बाहर हो गई। इस दौरान उसे यूएसए ने भी हराया। कप्तानी के साथ-साथ बाबर की बल्लेबाजी फॉर्म भी इस साल काफी साधारण रही है।

राशिद लतीफ ने बाबर आजम के फैसले का किया समर्थन

अपने X हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में, राशिद लतीफ ने कहा,

"बाबर ने देर से समझा लेकिन आखिरी में सही फैसला लिया। मोहम्मद आमिर, आजम (खान) और इमाद वसीम ने हमेशा आपको अपने पैर की उंगलियों पर रखा है, वे वर्ल्ड कप (टी 20) में वे खेलना चाहते थे और अब चले गए हैं। अब बाबर का समय आएगा क्योंकि उन पर कप्तानी का दबाव नहीं होगा।"

बाबर आजम ने हाल ही में पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे-कप में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली और शतक बनाने में भी कामयाब रहे। उनके बल्ले से 76.66 की औसत और 98.71 की स्ट्राइक रेट से 230 रन आए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। ऐसे में उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में बाबर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications