"कटर्स और स्विंग में अंतर नहीं पता" - बाबर आजम का खास वजह से उड़ा मजाक; जेम्स एंडरसन को लेकर किए गए ट्वीट में हुई बड़ी गलती

बाबर आजम से हुई बड़ी गलती
बाबर आजम से हुई बड़ी गलती

Babar Azam Torlled by Fans: इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 12 जुलाई को 22 साल के लंबे क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ ही जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अपने करियर में दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों का शिकार करने वाले एंडरसन को उनके संन्यास के बाद लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम ने भी जेम्स एंडरसन को एक खास संदेश भेजा हालांकि वह संदेश भेजने में गलती कर बैठे जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Ad

बाबर आजम को एक पोस्ट को करना पड़ा डिलीट

बाबर आजम के लिए फिलहाल कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह पर उनसे कुछ न कुछ गलतियां हो रही है। बाबर ने जेम्स एंडरसन को बधाई संदेश देते हुए पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि आपके कटर का सामने करना सौभाग्य की बात थी जिम्मी। बाबर ने अपनी पोस्ट में गलती से कटर शब्द का इस्तेमाल कर दिया था। बाबर ने इसके बाद तुरंत इस पोस्ट को डिलीट किया। हालांकि उनके पोस्ट डिलीट करने के पहले कई फैंस ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया था।

Ad

बाबर आजम ने इसके बाद अपनी गलती को सुधारते हुए जेम्स एंडरसन के लिए दूसरा पोस्ट लिखा। इसमें बाबर ने एंडरसन के लिए लिखा ‘आपके स्विंग का सामना करना सौभाग्य की बात थी जिम्मी। यह खूबसूरत खेल अपने एक महान खिलाड़ी को काफी याद करेगा। खेल के अंदर आपने जो सेवाएं दी है वह उल्लेखनीय है। आपके लिए बहुत ज्यादा सम्मान है।’

Ad

बाबर आजम का फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का समय पिछले कुछ समय से काफी खराब चल रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम ने बाबर आजम की कप्तानी में शर्मनाक प्रदर्शन किया था। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। टीम को अमेरिका जैसी नई टीम से हार का सामना करना पड़ा था। टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर की कप्तानी की लगातार आलोचना की जा रही है।

Ad
Ad
Ad

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications