'अनफिट मुशफिकुर, फिट बाबर आजम से बेहतर..',पाकिस्तानी दिग्गज का फिर बना मजाक

vishal
babar azam
बाबर आजम और मुशफिकुर रहीम (X/@Sports_Himanshu, @CricCrazyJohns)

Babar Azam Trolled After Mushfiqur Rahim Century: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है। फिलहाल बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं इस मैच की पहली पारी में बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम द्वारा कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली।

हालांकि रहीम अपने दोहरे शतक से चूक गए थे लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली। रहीम की शानदार पारी के बाद बाबर आजम को सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ट्रोल किया जाने लगा। बाबर ने पहले बल्लेबाजी और फिर खराब फील्डिंग से फैंस को निराश किया।

सोशल मीडिया पर उड़ा बाबर आजम का मजाक

दरअसल इस मैच की पहली पारी में बाबर आजम बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। इसके अलावा फील्डिंग करते हुए बाबर ने कैच छोड़ दिया था। जबकि बाबर पूरी तरह से फिट भी हैं। वहीं दूसरी तरफ मुशफिकुर रहीम जो अनफिट हैं उन्होंने पहली पारी में 191 रन बनाए। जिसके सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बाबर आजम को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि,

अनफिट मुशफिकुर, फिट बाबर आजम से कई बेहतर हैं

एक अन्य यूजर ने लिखा कि,

पाकिस्तान ने इसलिए हाईवे पिच बनाई ताकि उनके बल्लेबाज उस पिच पर ज्यादा रन बना सकें, लेकिन बांग्लादेश ने उनसे ज्यादा रन बनाए और अब बढ़त बना ली है। पाकिस्तानियों के लिए मोये मोये..

बांग्लादेश ने पहली पारी में बनाए 565 रन

इस मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 448 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में शकील और रिजवान ने शानदार शतक लगाए थे। वहीं बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 191 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शादमान इस्लाम ने 93 रन बनाए थे। फिलहाल चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर 23 रन बना लिए थे। बांग्लादेश के पास फिलहाल 94 रनों की बढ़त है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now