'परफॉर्मेंस 0, एट्टीट्यूड 100...',बाबर आजम ने फैन के साथ की ये हरकत; भड़क गए लोग

India v Pakistan - ICC Men
बाबर आजम के ऊपर सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

Babar Azam Rude Behaviour With Fan : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इस वक्त आलोचकों के निशाने पर हैं। पिछले काफी समय से वो काफी खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनकी अगुवाई में पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप में पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा था। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला। वहीं पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस कप से पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान भी वो फ्लॉप हो गए। इसी वजह से बाहर बाबर आजम की काफी आलोचना की जा रही है। वहीं अब बाबर का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसके बाद फैंस और भड़क गए हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया है।

दरअसल चैंपियंस कप के आगाज से पहले बाबर आजम की टीम प्रैक्टिस कर रही है। बाबर आजम ने भी प्रैक्टिस मैच में हिस्सा लिया लेकिन यहां पर भी उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा। वो 20 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। एक नए गेंदबाज के सामने स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में बाबर आजम बोल्ड हो गए। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर निशाना बनाया गया।

सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई बाबर आजम की क्लास

वहीं इस प्रैक्टिस मैच के बाद एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसकी वजह से लोग बाबर आजम से और नाराज हो गए हैं। दरअसल जब बाबर आजम प्रैक्टिस मैच के बाद वापस जाने लगे तो एक फैन ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाने की कोशिश की। जब वो फैन तस्वीर लेने लगा तो उसने बाबर आजम के कंधे पर हाथ रख दिया लेकिन बाबर ने अपने कंधे से उसका हाथ हटा दिया और घूरकर देखा। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस उन्हें लताड़ लगा रहे हैं।

बाबर आजम की अगर बात करें पिछले साल हुए एशिया कप के बाद से ही उनके लिए क्रिकेट में कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। उनकी कप्तानी में टीम को एशिया कप, वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने बीच में कप्तानी से इस्तीफा भी दे दिया था लेकिन फिर दोबारा बाबर को कप्तान बना दिया गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now