बांग्लादेश के खिलाफ फिर फेल हुए बाबर आजम, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक

babar azam trolled over poor performance in 2nd test against bangladesh
बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम (Photo Credit: X/@memes_hallabol, @mufaddal_vohra)

Babar Azam Trolled After Poor Performance against Bangladesh: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा व अंतिम मुकाबला जारी है। इस दौरान बांग्लादेश को मुकाबले में जीत के लिए 143 रन चाहिए। ऐसे में बीते करीब 2 साल से जारी बाबर आजम का खराब टेस्ट फॉर्म बांग्लादेश के खिलाफ भी देखने को मिला। बाबर दूसरे मैच की पहली पारी में 31 रन और दूसरी पारी में महज 11 रन ही बना सके। बाबर आजम के इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है। ट्रोलर्स ने इस दौरान बाबर आजम को आड़े हाथों लिया है। यूजर्स ने खास तौर पर बड़ी टीमों के खिलाफ उनके खराब प्रदर्शन पर नजर जमाई है।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 274 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब ने 58, कप्तान शान मसूद ने 57 और आगा सलमान ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके जवाब में बांग्लादेश टीम ने पहली पारी में कप्तान लिट्टन दास के शतक (138 रन) और मेहदी हसन मिराज की अर्धशतकीय पारी (78 रन) की मदद से कुल 262 जोड़े। दूसरी पारी में पाकिस्तान के पास बढ़त हासिल करने का बेहतर मौका था, लेकिन वह इससे पूरी तरह चूक गए और हसन महमूद की शानदार गेंदबाजी (43 रन देकर 5 विकेट) के सामने पाकिस्तान टीम 172 रनों पर ढेर हो गई। अब पाकिस्तान के इस एक और शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Babar Azam की सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग

लगातार जारी खराब प्रदर्शन के चलते बाबर आजम को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। यूजर्स का कहना है कि बाबर आजम छोटी टीमों के सामने तो शतक जड़ देते हैं, लेकिन बड़ी टीमों के सामने वह हमेशा फुस्स हो जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर बाबर आजम के फॉर्म को लेकर आईं प्रतिक्रियाएं और ट्रोल पोस्ट।

यूजर ने बाबर आजम के एक पुराने बयान पर उन्हें ट्रोल किया है।

बांग्लादेशी के गेंदबाजों ने किया फ्लैट ट्रैक पिच धोखाधड़ी का पर्दाफाश।
पहले खेलना सीखो।
बाबर आजम फिर से आउट।
एक बार जिम्बॉबवे का टूर शुरु होने दो। सेन्चुरी ही सेन्चरी आएंगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now