पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को बीते सोमवार को दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड (PAK vs ENG) के हाथों 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। वहीं 1959 जे बाद यह पहली बार है जब पाकिस्तान को अपनी सरजमीं पर लगातार तीन टेस्ट मैचों में हार नसीब हुई है। टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कुछ पाक फैंस अपनी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की आलोचना करने में जुटे हुए हैं। बाबर ने कल शाम को ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है। फोटो साझा करते हुए उन्होंने एक रहस्यमय सन्देश भी लिखा है जो वायरल हो रहा है।
बता दें कि इस सीरीज में दाएं हाथ के बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। इसी वजह से उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए काफी आलोचना की गई थी। इंग्लैंड से मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने की रेस से भी बाहर हो गई है। इंग्लैंड से सीरीज हारने से पहले पाकिस्तान WTC की अंक तालिका में चौथे स्थान पर था लेकिन अब छठे स्थान पर खिसक गया है। पाक कप्तान ने अपने आलोचकों को जवाब देने के लिए ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है।
तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
कभी भी तारीफों को अपने सिर पर मत चढ़ने दो और कभी भी आलोचनाओं को दिल से मत लगाओ।
दूसरे टेस्ट के बाद बाबर से टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने को लेकर पूछा गया था सवाल
गौरतलब है कि टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बाबर आजम सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए थे। आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए कुछ फैंस ने 'जिम्बाबर' कहकर उनका मजाक उड़ाया था।
वहीं मैच खत्म होने के बाद एक रिपोर्टर ने बाबर से कहा कि, फैंस चाहते हैं आप और मोहम्मद रिजवान टी20 क्रिकेट पर फोकस करें। इस पर बाबर ने करारा जवाब देते हुए पत्रकार को बीच में ही में ही टोका। उन्होंने कहा, तो आप कह रहे हैं टेस्ट छोड़ दें? पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा, सर, हम ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हैं।