Babar Azam's wife qualities: पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में छाए हुए हैं। वजह है पाकिस्तानी एक्ट्रेस दुआ जाहरा। दुआ हाल ही में एक शो का हिस्सा बनी थीं, जहां उन्होंने नेशनल टीवी पर बाबर आजम के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। दुआ जाहरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दुआ जाहरा के इस वीडियो के बाद अब बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी होने वाली पत्नी की खूबियों और अपनी पसंद के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको दिखाते हैं बाबर आजम का वायरल वीडियो और बताते हैं कि पाकिस्तानी बल्लेबाज कैसी पत्नी चाहते हैं।
इन खूबियों से भरी पत्नी चाहते हैं बाबर आजम
बाबर आजम ने शोटाइम विद रमीज राजा में अपनी होने वाली पत्नी की खूबियों के बारे में बताया था। आपको बता दें कि बाबर आजम का यह वीडियो मई 2024 का है, जो कि दुआ जाहरा के बयान के बाद बाबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि रमीज राजा और उनकी पत्नी बाबर आजम से उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में सवाल पूछते हैं। इस दौरान रमीज राजा बाबर आजम से पूछते हैं कि क्या वे शादी करेंगे या नहीं? इस पर बाबर आजम हंसते हुए कहते हैं, "बिल्कुल शादी करूंगा, शादी क्यों नहीं करूंगा? आपको मुझ पर शक है क्या?"
इस पर हंसते हुए रमीज राजा उनसे कहते हैं, "क्या आप अम्मी की पसंद की लड़की से शादी करेंगे या फिर अपनी पसंद की लड़की से?" बाबर आजम कहते हैं, "लड़की किसी की भी पसंद की हो, बस समझदार होनी चाहिए, पत्नी बनने के लिए आपसी समझदारी जरूरी है।" बाबर आजम कहते हैं, "लड़की सुंदर होनी चाहिए, सुंदर होना भी जरूरी है।"
बाबर आजम से रमीज राजा पूछते हैं, "क्या आपकी पत्नी को क्रिकेट की जानकारी होनी चाहिए या नहीं?" इस पर बाबर आजम कहते हैं, "क्रिकेट की बेसिक जानकारी होनी चाहिए, ज्यादा नहीं। बस उसे थ्रो डाउन कराना आता हो," इतना कहकर बाबर आजम हंसने लगते हैं।