Nepali Fan Pool Celebration: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 37वें मुकाबले में आज बांग्लादेश और नेपाल के बीच मुकाबला खेला गया। लो स्कोरिंग हुए मुकाबले में नेपाल के पास उलटफेर आज फिर बड़ा मौका था हालांकि वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए और टीम 21 रन से मैच हार गई। मुकाबले के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी। दरअसल, नेपाल का एक फैन बांग्लादेश के विकेट के जश्न में इतना खुश हो गया कि उसने सीधा स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी।
नेपाल के फैन ने स्विंमिंग पूल में लगाई छलांग
आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से नेपाली फैन के खास अंदाज में मनाए गए जश्न का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल छठा ओवर करते हुए नजर आते हैं। ओवर की चौथी गेंद पर वह बांग्लादेश के इन फॉर्म बल्लेबाज तौहीद हृदोय का विकेट लेते हैं। इस गेंद पर तौहीद बड़ा शॉट लगाने का प्रयास करते हैं हालांकि वह इसमें कामयाब नहीं हो पाते हैं और गेंद बल्ले का किनारा लेकर हवा में चली जाती है जिसे नेपाल के खिलाड़ी संदीप लामिचाने कैच करते हैं।
विकेट लेने के बाद रौहित पौडेल काफी जश्न मनाते हैं। वहीं स्टेडियम के अंदर स्विमिंग के पास खड़े नेपाली भी जमकर खुश होता है। बांग्लादेश के इतने बड़े विकेट के गिरने से खुश नेपाली फैन खुद को रोक नहीं पाता है और सीधा स्विंमिंग पूल में छलांग लगा देता है। फैन द्वारा मनाया गया इस खास जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मुकाबले की बात करें तो इसमें बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी के दौरान नेपाल के गेंदबाजों के सामने बुरी तरह से संघर्ष करते हुए नजर आई। बांग्लादेशी टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े के पास भी नहीं पहुंच पाया। पूरी टीम नेपाली गेंदबाजों के सामने महज 106 रन पर ऑलआउट हो गई।
बांग्लादेश के सिर्फ 106 रन पर सिमटने के बाद सभी को लगा कि नेपाल यह मुकाबला अपने नाम कर सकती है। लेकिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और नेपाल की पूरी टीम को सिर्फ 85 रन के स्कोर पर समेट दिया। बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 2 मेडन डालते हुए सिर्फ 7 रन खर्च किए और 4 बड़े विकेट अपने नाम किए।