बाबर आजम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हराने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

पाकिस्तान ने पिछड़ने के बाद वापसी की
पाकिस्तान ने पिछड़ने के बाद वापसी की

पाकिस्तान की टीम ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की है। अब दोनों टीमों के बीच एक मैच और खेला जाना है। मुकाबले में जीत के बाद पाक कप्तान बाबर आजम ने बड़ी प्रतिक्रिया दी।

बाबर आजम ने कहा कि जिस तरह से वे पहेल सेशन में खेले थे, इसके बाद अगले दिन हमने अच्छी तरह से वापसी की। यही टेस्ट क्रिकेट है। आपके पास वापसी करने का समय होता है। जब साझेदारी होती है, तो हमें गेंदबाजी के साथ ज्यादा निरंतर होना होता है। हमारे पास इस टेस्ट की तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा था। टी20 सीरीज एक बाद दो ही दिन बचे थे। हम प्रोफेशनल हैं और हमें तैयार रहना होगा।

पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि जिस तरह से आबिद अली ने अपनी पारी का निर्माण किया, मैं खुश हूँ। वह सिर्फ सुधार करते जाएंगे। जिस तरह से अब्दुल्ला खेले, वे दोनों एक बेहतरीन ओपनर जोड़ी बनाएंगे।

पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में फिफ्टी जड़ने वाले आबिद अली को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। आबिद अली ने कहा कि हमारी विचार प्रक्रिया विकेट पर बने रहने और साझेदारी करने की थी। मैं घरेलू क्रिकेट खेल रहा हूं और अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं, यही मैंने इस गेम में किया। वह (अब्दुल्ला शफीक) वास्तव में अच्छा खेला और जब मैं गलती करता था तो वह मुझे बताता था। मैं उसके लिए दुआ कर रहा था और उम्मीद है कि वह इसी तरह बल्लेबाजी करता रहेगा। मैं खुश हूं कि पाकिस्तान ने मैच जीत लिया, लेकिन मैं दूसरा शतक नहीं बना पाने से थोड़ा निराश हूं।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 330 रन बनाकर पाकिस्तान को 286 रन पर आउट कर दिया था। इसके बाद बांग्लादेश को पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 157 रन पर समेट दिया। यहाँ से उनके लिए लक्ष्य आसान आबिद अली और शफीक की ओपनिंग साझेदारी ने किया। इस तरह पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 203 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Quick Links