Bangladesh All-Rounder Nasir Hossain Returns: आईपीएल के रोमांचक सफर के बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एक स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी राहत वाली खबर आयी है। पिछले करीब 2 साल से क्रिकेट के मैदान से दूर एक स्टार खिलाड़ी को आखिरकार फिर से क्रिकेट के मैदान में उतरने की छूट मिल गई है और वो अब अपने घरेलू क्रिकेट की एक टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे।
नासिर हुसैन ने 2 साल के बैन के बाद की वापसी
जी हां... हम यहां पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ एक वक्त शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे नासिर हुसैन की बात कर रहे हैं। बांग्लादेशी टीम का ये खिलाड़ी पिछले करीब 2 साल से बैन झेल रहे थे। इस दौरान वो हर तरह की क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबंधित थे। लेकिन अब उनका ये बैन पूरा हो गया है। जिसके बाद वो बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होने वाली ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट में लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। वो इस वापसी पर रूपगंज टाइगर्स क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलेंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के 33 साल के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को आईसीसी एंटी करप्शन कोड के तहत सितंबर 2023 में बैन कर दिया गया था। वैसे उन्हें उस वक्त 6 महीनो के लिए निलंबित किया गया था। तो वहीं 2 साल का प्रतिबंध लगाया गया था। हालांकि अभी 2 साल पूरे होने में वक्त जरूर है। लेकिन उन्हें 7 अप्रैल 2025 को आधिकारिक क्रिकेट खेलने की छूट मिल गई है। उनके बैन हटने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया कि,
‘प्रतिबंध की शर्तों के अनुसार, नासिर हुसैन ने अब अनिवार्य भ्रष्टाचार विरोधी शिक्षा सेशन को पूरा करने सहित सभी आवश्यकताओं को पूरा कर लिया है।’
2020-21 में अबु धाबी टी10 लीग में किया था उल्लंघन
नासिर हुसैन के बैन को लेकर पूरा माजरा आपको समझाते हैं। दरअसल ये मामला 2020-21 में अबू धाबी टी10 लीग का है। जहां उन्हें अमीरात क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन करते हुए पाया गया था। इसके बाद उन्होंने इसके तहत तीन आरोपों को स्वीकार कर लिया था। जिसके बाद आईसीसी ने एक्शन लेते हुए उन्हें 2 साल के लिए बैन कर दिया था।
नासिर हुसैन बांग्लादेश के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं। उन्होंने 2011 से 2018 तक अपनी नेशनल टीम के लिए कुल 19 टेस्ट मैच, 65 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।