एशिया XI-वर्ल्ड XI टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश से बयान

BCB हेडक्वार्टर
BCB हेडक्वार्टर

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन करने से हम पीछे नहीं हटे हैं। बंगबन्धु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर बांग्लादेश में मार्च में 2 टी20 मैचों की सीरीज होनी थी। कोरोना वायरस के कारण एशिया इलेवन और वर्ल्ड इलेवन के बीच वह टी20 सीरीज नहीं हो पाई थी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इससे बाहर होने से इनकार किया है।

मार्च में यह टी20 सीरीज 21 और 22 मार्च हो होनी थी। इसके अलावा 18 मार्च को बॉलीवुड म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान का कार्यक्रम भी होना था। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते उस समय के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे।

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान की हार के तीन बड़े कारण

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का बयान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा कि उस सीरीज का आयोजन अब भी हमारी योजना में है। वे शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसका जिक्र कर रहे थे। राष्ट्र के पिता की जयंती का जश्न मनाने के लिए हमने जो योजनाएं बनाई थी उन्हें कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित करने की बात भी उन्होंने कही।

बीसीबी
बीसीबी

हालांकि कोरोना वायरस की स्थिति अब भी बांग्लादेश में बनी हुई है और बांग्लादेश में क्रिकेट में स्थिरता लाने के लिए उन्हें काम करना है। घरेलू क्रिकेट शुरु करने की योजना भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड बना रहा है। देखना होगा कि वहां क्रिकेट में स्थिति कब तक ठीक हो पाती है।

इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की टीम को टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाना था लेकिन वह दौरा भी स्थगित हो गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका सरकार द्वारा बनाए गए क्वारंटीन नियमों में राहत देने का आग्रह श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से किया था। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इसमें असमर्थता जताई और वह दौरा रद्द हो गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now