पाकिस्तान की बैंड बजाने वाले बांग्लादेश के इस क्रिकेटर की पत्नी भक्ति में रहती हैं लीन, करती हैं खेती-किसानी

लिटन दास
लिटन दास और उनकी पत्नी की तस्वीर (photo credit: x.com/subhsays,LittonOfficial)

Bangladesh Cricketer Liton Das Wife: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबल रावलपिंडी में खेला गया। पाकिस्तान के दिन बहुत ही खराब चल रहे हैं, उनके ही घर में बांग्लादेश ने उन्हें टेस्ट सीरीज में हरा दिया। पहले टेस्ट में पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों 10 विकेट से हार मिली, तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

दूसरे टेस्ट में बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने शानदार प्रदर्शन किया। लिट्टन ने पहली पारी में 138 रन बनाए। उन्होंने अपनी पहली पारी में 4 छक्के और 13 चौके लगाए। लिट्टन दास अपने प्रदर्शन को लेकर इस समय सुर्खियों में हैं। वहीं इस खिलाड़ी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो लिट्टन दास की पत्नी का नाम देवश्री संचिता है। देवश्री और लिट्टन दास दोनों ही कृष्ण भक्त हैं।

देवश्री और लिट्टन दास दोनों कृष्ण भक्त

देवश्री पेशे से किसान हैं और वह अपने पति की तरह ही श्री कृष्ण की भक्त हैं। देवश्री बिस्वास संचिता ने अपने इंस्टाग्राम बायो में खुद को एक किसान, भगवान श्रीकृष्ण की दासी और एनिमल लवर बताया है और लिट्टन दास भी कृष्ण जी को बहुत मानते हैं। लिट्टन दास और देवश्री जन्माष्टमी के अलावा दुर्गा पूजा, दीपावली, होली सभी त्योहारों को सेलिब्रेट करते हैं। देवश्री को पेड़- पौधे का बहुत शौक है।

लिट्टन कुमार दास का जन्म 13 अक्टूबर 1994 को बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के एक बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था। लिट्टन दास और देवश्री ने काफी समय तक एक- दूसरे को डेट किया था, काफी समय तक साथ रहने के बाद दोनों ने अप्रैल 2019 में सगाई की थी। उसी साल ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों ने हिंदू रीति- रिवाजों से शादी की थी। दोनों अपना खुशहाल जीवन बिता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं देवश्री

देवश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती हैं। देवश्री हर ट्रेंड को बखूबी फॉलो करती हैं। वहीं अगर देवश्री की सुंदरता की बात करें तो देवश्री फैशन और सुदंरता के मामले में एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now